Railway News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि अब यात्रियों के लिए फिर से भोजन की व्यवस्था रहेगी. अब रेलवे, ट्रेनों में पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) परोसना फिर से शुरू करेगा. कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण ट्रेन में भोजन परोसने की सुविधा को बंद कर दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक पत्र में भारतीय रेलवे खानपान एंड पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को सेवा फिर से शुरू करने को कहा.


रेलवे बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को 'खाने के लिए तैयार' (रेडी-टू-ईट) भोजन भी परोसा जाता रहेगा. पत्र में कहा गया है, "सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देशभर के भोजनालयों, रेस्तरां, होटलों और ऐसे अन्य स्थानों पर कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर रेल मंत्रालय द्वारा रेलगाड़ियों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. खाने के लिए तैयार भोजन की सेवा भी जारी रहेगी."


कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने इस पर प्रतिबंध लगाया था. रेलवे जहां ट्रेनों में पका हुआ खाना नहीं परोस रहा था, वहीं प्लेटफॉर्म टिकट को भी महंगा कर दिया था. प्लेटफॉर्म टिकट की उच्च दरों का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को रोकना है. 


अब ट्रेनों में सफर के दौरान या फिर रेलवे स्टेशनों पर यदि आप शाकाहारी भोजन लेते हैं, तो उसकी शुद्धता की पूरी गारंटी भी होगी. भोजन बनाने से लेकर यात्री तक पहुंचाने की प्रक्रिया में शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है.


वहीं, ट्रेन की टिकट 15 फीसदी तक सस्ती हो सकती है. पिछले हफ्ते भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी. यानी सामान्य यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया. देश में महामारी का प्रकोप कम होने के बाद ट्रेनों के रेगुलर होने से किराए में कमी आएगी.


यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट युवा एक्सप्रेस और सूरत-अमरावती (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट  की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है. ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी. इन ट्रेनों की बुकिंग  20 नवंबर से शुरू होगी.


Farm Laws Withdrawn: यूपी-पजांब के चुनावों की वजह से वापस हुए कृषि कानून? यहां जानिए पूरी कहानी


Akali Dal on Farm Laws: कृषि कानूनों पर NDA का साथ छोड़ने वाली SAD क्या पंजाब चुनाव में आएगी BJP के साथ? जानें पार्टी का जवाब