नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के तहत आने वाले यात्री आरक्षण काउंटर (पीआरएस) 13 मार्च को होली के दिन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निमाजुद्दीन रेलवे स्टेशनों को छोड़कर सुबह के वक्त अधिकांश जगहों पर बंद रहेंगे. बहरहाल, सभी पीआरएस काउंटर 13 मार्च को शाम की पाली में रात 10 बजे तक काम करेंगे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होली के त्यौहार पर रेलवे पीआरएस पर टिकट बुकिंग की सेवा सीमित तरीके से संचालित करेगा.
इन जगहों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे रेलवे बुकिंग काउंटर
सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ओखला, कड़कड़डूमा, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, कीर्ति नगर, तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, रोहिणी, एम्स, गाजियाबाद, नोएडा, सब्जीमंडी, आनंद विहार, साहिबाबाद, न्यू गाजियाबाद, गुड़गांव, पालम, दिल्ली छावनी, सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नरेला, समलखा, गन्नौर, गोहाना, शाहबाद मारकंडा, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, मनसा, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शामली, मुरादनगर, मोदी नगर, मेरठ छावनी, मेरठ शहर, मुजफ्फरनगर, खतौली, देवबंद, बरौत, पटौदी रोड, झज्जर, ग्रेटर नोएडा, मेहम टाउन, द्वारका अदालत, छत्तर हाट, साकेत कोर्ट में स्थित पीआरएस 13 मार्च को सुबह की शिफ्ट में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे. ये सभी पीआरएस स्थान शाम की शिफ्ट में सामान्य तौर पर काम करेंगे.
होली के दिन इन जगहों पर पूरे दिन बंद रहेंगे रेलवे बुकिंग काउंटर
वहीं संसद भवन, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, आईआईटी, तीस हजारी, हाईकोर्ट, कश्मीरी गेट पर स्थित रेलवे बोर्ड में स्थित पीआरस सोमवार को पूरे दिन बंद रहेंगे.