लखनऊ: सातवें चरण के मतदान संपन्न होने के साथ ही यूपी की जनता ने स्वर्णिम इतिहास रच दिया. इतिहास में पहली बार यूपी की जनता वोट देने के मामले में फर्स्ट डिवीजन पास हो गई. इस बार सातों चरण के चुनाव को मिलाकर यूपी में कुल 61.03 % वोट पड़े, जो इस चुनाव से पहले कभी नहीं हुआ.
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक यूपी चुनाव में...
- पहला चरण- 64.2 % वोटिंग
- दूसरा चरण- 66.5 % वोटिंग
- तीसरा चरण- 61.16 % वोटिंग
- चौथा चरण- 61 % वोटिंग
- पांचवां चरण-57.4 % वोटिंग
- छठा चरण- 57.03 % वोटिंग
- सातवां चरण- 60.03 % वोटिंग
- साल 1951 - 38.01 %
- साल 1957 – 44.77 %
- साल 1962 – 51.44 %
- साल 1967 – 54.55 %
- साल 1969 – 54.06 %
- साल 1974 – 56.91 %
- साल 1977 – 46.41 %
- साल 1980 – 44.92 %
- साल 1985 – 45.64 %
- साल 1989 – 51.43 %
- साल 1991 – 48.51 %
- साल 1993 – 57.13 %
- साल 1996 – 55.73 %
- साल 2002 – 53.80 %
- साल 2007 – 45.96 %
- साल 2012 - 59.40 %हर बार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार यूपी की जनता भारी संख्या में वोट किया, जिसके लिए यूपी की जनता के साथ-साथ चुनाव आयोग और विभिन्न संस्थाएं भी बधाई की पात्र हैं जिन्होंने वोट देने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया.