ED Raid: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक और आम आदमी पार्टी (आप) नेता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला दूसरे आप नेता हैं जिनके घर पर ईडी की रेड पड़ी है. 


दीपक सिंगला आप के पूर्व प्रत्याशी हैं. उन्होंने विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था. साथ ही वो गोवा के AAP प्रभारी और MCD के सह प्रभारी भी हैं. इससे पहले मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर भी ईडी ने 23 मार्च को छापेमारी की थी. दीपक सिंगला का गोवा से कनेक्शन होने की वजह से माना जा रहा है कि ये रेड कथित शराब घोटाले के संबंध में हो सकती है. 


हवाला के जरिए गोवा भेजे गए पैसे, ईडी का दावा


ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दावा किया था कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा भिजवाए गए थे. दरअसल, ईडी ने दावा किया है कि शराब घोटाले में मिले पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार में किया था. 


ईडी ने 22 मार्च को दावा करते हुए कहा था कि एक मनी ट्रेल का पता चला है जिसमें दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. आप ने इन पैसों का इस्तेमाल पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में किया. एजेंसी ने अदालत को बताया था कि घोटाले में न सिर्फ 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई बल्कि रिश्वत देने वालों की ओर से कमाए गए मुनाफे में भी कमीशन लिया गया जो लगभग 600 करोड़ रुपये से भी अधिक है.


एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि साउथ ग्रुप से मिले 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने 2021-22 के गोवा चुनाव कैंपेन में किया. इसके साथ ही एजेंसी ने हवाला की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये पैसा 4 रास्तों से होकर गोवा तक पहुंचा था.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर छिड़ा संग्राम, दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई आज