- होम
- इंडिया
- विश्व
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
- बिहार
- दिल्ली NCR
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- पंजाब
- झारखंड
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- बॉलीवुड
- ओटीटी
- टेलीविजन
- तमिल सिनेमा
- भोजपुरी सिनेमा
- मूवी रिव्यू
- रीजनल सिनेमा
- क्रिकेट
- आईपीएल
- कबड्डी
- हॉकी
- WWE
- ओलिंपिक
- धर्म
- राशिफल
- अंक ज्योतिष
- वास्तु शास्त्र
- ग्रह गोचर
- एस्ट्रो स्पेशल
- बिजनेस
- हेल्थ
- रिलेशनशिप
- ट्रैवल
- फ़ूड
- पैरेंटिंग
- फैशन
- होम टिप्स
- GK
- टेक
- ऑटो
- ट्रेंडिंग
- शिक्षा
Voter Adhikar Yatra Bihar Live: 'चोरी करके चुनाव जीते नरेंद्र मोदी', 'वोटर अधिकार यात्रा' में बोले राहुल गांधी; चुनाव आयोग को भी घेरा
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra Bihar Live : वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सोमवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी.
बैकग्राउंड
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकारी यात्रा का सोमवार (18 अगस्त 2025) को दूसरा दिन है. उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी हैं. दोनों...More
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "अभी केवल मैंने इनकी चोरी पकड़ी है आने वाले समय में पूरी देश की जनता इनसे इनकी चोरी पर सवाल करेगी. बिहार में यह SIR करके वोटों की चोरी करना चाहते हैं. SIR का मतलब है नए तरीके से चोरी करना. नरेंद्र मोदी चोरी करके चुनाव जीते हैं, लेकिन बिहार की जनता यहां इनकी चोरी नहीं चलने देगी."
वोट अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव हरियाणा का चुनाव बीजेपी ने चोरी से जीता. लोकसभा चुनाव में हम महाराष्ट्र में जीते, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नए वोटर जोड़ कर चुनाव चोरी से जीता. मैंने चुनाव आयोग से सवाल किया, लेकिन चुनाव आयोग ने यह सही नहीं समझा की नेता विपक्ष ने सवाल किए हैं उसका जवाब दें, उल्टा यह मुझसे सवाल करने लगे."
राहुल गांधी ने कहा, "जिन लोगों ने पिछले 4-5 चुनावों में वोट किया, बिहार में उनका भी वोट चोरी कर लिया. जब वजह पूछा तो एक ही जवाब मिला- ऊपर से ऑर्डर आया है। ये गरीबों के अधिकार की लड़ाई है हम रुकेंगे नहीं. वोट चोरी रोक कर रहेंगे."
बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा पर आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने कहा, "पूरी भारतीय जनता पार्टी बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में चुनाव आयोग को गुमराह करके वोटों में हेराफेरी और वोट चोरी कराने में लगी है. यह आम लोगों का गुस्सा है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "लोकतंत्र में आम जनता के पास सबसे बड़ा अधिकार है वोट का अधिकार, जिसका इस्तेमाल करके जनता सरकार चुनती है. इसका यह भी मतलब है कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, लेकिन आज वोट चोरी के जरिये इस बुनियादी अधिकार को छीना जा रहा है. वोटर अधिकार यात्रा जनता के वोट के अधिकार की रक्षा की लड़ाई है. वोट चोरी बंद होने तक यह लड़ाई जारी रहेगी."
बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली की जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा- 'चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए.' आखिर में उन्होंने कहा- 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकता चले. राहुल गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद.'
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- ये बहुत खतरनाक हैं. आप लोग जब तक गद्दी से नहीं हटाते हैं, तब तक आपका वोट, आपकी आजादी और संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा. इसलिए बीजेपी को गद्दी से हटा दो. बिहार यह काम कर सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सासाराम में कहा कि यह भूमि राम बाबू जगजीवन राम की कर्मभूमि रही है, जहां से वे भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे और मीरा कुमार दो बार सांसद बनीं- ये सब कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबको समान दृष्टि से जोड़ती है और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ रही है. भारत की आजादी के बाद सबको वोटिंग का अधिकार मिला था, लेकिन आज मोदी लाल किले से उसे ललकारते हुए कहते हैं कि “तुम्हारे वोट मैं ले लूंगा.” खरगे ने सवाल उठाया कि जो आरएसएस आजादी के खिलाफ था, वे देश की सेवा कैसे कर सकते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी लाल किले से बोलते हैं, तो उनकी आत्मा खुद उनसे सवाल करती होगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- "पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें. हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बिहार लोकशाही की जन्मभूमि है, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हो रही हैा 20 जिलों में 1300 किमी तय करेगी, और पटना में खत्म होगी. उन्होंने कहा, देश हित में, संविधान को बचाने के लिए जो कर रहे हैं उसका समर्थन करना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है क्योंकि पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान मिटाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां गड़बड़ी कर बीजेपी जीतती है. लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीतता है, लेकिन चार महीने बाद बीजेपी गठबंधन जीत जाता है. राहुल ने दावा किया कि जांच में सामने आया कि एक करोड़ नए वोटर बनाए गए, जिससे लोकसभा और विधानसभा के बीच इतना बड़ा अंतर आया. कर्नाटक के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड निकालकर तुलना की गई, तो पाया गया कि एक विधानसभा में ही एक लाख वोटरों की चोरी हुई है.
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा और लोगों का अधिकार छीना नहीं जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहुल गांधी और वह मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे. मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी, "बिहार में चूना लगाया नहीं जाता, बल्कि चूना रगड़कर चबा लिया जाता है." तेजस्वी ने कहा कि उनकी राजनीति वादों पर नहीं, बल्कि काम पर टिकी है -"हमने जो कहा, वह किया और जो कहेंगे, वह जरूर करेंगे."
बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार देकर ताकत दी, लेकिन भाजपा हमारे इस अधिकार को छीन रही है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी, जो चुनाव आयोग की बेमानी को उजागर करता है. तेजस्वी ने कहा, "यह चोरी नहीं, बल्कि डकैती है."
अमित मालवीय ने कहा, बिहार में जननायक तो सिर्फ एक ही हैं- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर. भेष बदलकर आए राहुल गांधी तिरंगे के खलनायक हैं. कांग्रेस ने अपने पोस्टर से भारत के झंडे का भगवा रंग हटाकर “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” की शुरुआत कर दी है. यह सिर्फ अपने वोट बैंक को साधने की मुहिम है. हिंदुस्तान के खलनायक को बिहार जवाब देगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली की शुरुआत की. यहां मंच से नेताओं के भाषण शुरू हो गए हैं. मंच पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के नेता मौजूद हैं.
वोटर अधिकार रैली के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सासाराम पहुंच चुके हैं. वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
'वोटर अधिकार यात्रा' पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, "इन लोगों ने महाराष्ट्र चुनाव में फर्जी न्यूज फैक्ट्री चलाने की कोशिश की थी. अब वही काम बिहार में करने जा रहे हैं. राहुल गांधी को अपने हर कदम की कीमत चुकानी होगी. यह राजनीति और ड्रामा सिर्फ वोटों के लिए है."
बिहार में जारी 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "मतदाता सूची के शुद्धिकरण से कौन डर रहा है? केवल वही जो फर्जी मतदाताओं के आधार पर राजनीति कर रहा है."
विपक्ष के वोटर अधिकार रैली पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा- नब्बे के दशक में होने वाली वोट की लूट और बूथ कैप्चरिंग बिहार भूला नहीं है. नई पीढ़ी को यह जरूर देखना और पढ़ना चाहिए कि किन हालातों से निकलकर बिहार ने आज तरक्की की है.
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज से बिहार के सासाराम से वोट अधिकार रैली शुरू कर रहे हैं. इस रैली की शुरुआत के लिए वह बिहार पहुंच चुके हैं. उनका हेलीकॉप्टर एसपी जैन कालेज के मैदान में पहुंच चुका है.
बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, "यह आवाज बिहार के मतदाताओं की थी. चुनाव आयोग अब एक इम्पायर नहीं रहा; यह एक खिलाड़ी की तरह है, जो बिहार में शुरू हुआ वह विभिन्न राज्यों में होगा."
बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "ये लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मैं कहूंगा कि कृष्ण ने कंस का नाश किया. यहां भी कुछ कंस हैं और जन्माष्टमी के मौके पर उनका नाश निश्चित है."
'मतदाता अधिकार यात्रा' में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, "चुनाव आयोग ने लोगों के नाम हटाने के लिए जो तरीका अपनाया है, उससे यह बात सामने आई है कि जो लोग जीवित हैं, उन्हें भी मृत श्रेणी में डालकर सूची से हटा दिया गया."
मतदाता अधिकार यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे. हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए कई बलिदान दिए हैं. हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. हम इसे खत्म नहीं होने देंगे."
'मतदाता अधिकार यात्रा' पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा "राहुल गांधी 10,000 किलोमीटर पैदल चलकर भारत की जनता की आवाज बने हैं, वो युवाओं की बात करते हैं. राहुल गांधी राजनीतिक लाभ-हानि के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं. राहुल गांधी नफरत मिटाने, चुनाव आयोग की लूट रोकने, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोज़गार के लिए निकले हैं."
'मतदाता अधिकार यात्रा' पर राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, "...भाजपा लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे...हमने यह यात्रा इसलिए आयोजित की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बिहारी अपना वोट डाल सके...ये लोग न सिर्फ अपने अधिकारों को मिटाना चाहते हैं, बल्कि उनके अस्तित्व को भी मिटाना चाहते हैं."
कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा,"राहुल गांधी जो कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह झूठ की बुनियाद पर खड़ी है. इस लिहाज से बिहार की जनता जानती है कि यह मुख्य रूप से राज्य में कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने की यात्रा है. यह एक ऐसी यात्रा है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति जानता है. यह यात्रा राजनीतिक फायदे के लिए की जा रही है. इसे जनता की कोई चिंता नहीं है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की 50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे. कहा जा रहा है कि इस यात्रा का असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है.
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा बिहार के 23 जिलों से होकर गुजरेगी. इसमें 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा. कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा न केवल मताधिकार से जुड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचाएगी, बल्कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करेगी.
राहुल गांधी आज बिहार के सासाराम से शुरू होने वाली कांग्रेस की 'मतदाता अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे. यात्रा में शामिल होने के लिए राजद नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य कई नेताओं ने दिलचस्पी दिखाई है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- इंडिया
- Voter Adhikar Yatra Bihar Live: 'चोरी करके चुनाव जीते नरेंद्र मोदी', 'वोटर अधिकार यात्रा' में बोले राहुल गांधी; चुनाव आयोग को भी घेरा