Rahul Gandhi Slams BJP: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) बिल्डिंग स्थित यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर को सील किए जाने और दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर (Congress Headquarters) के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह डरने वाले नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ''सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता.''


राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बार फिर कहा कि मोदी-शाह लोकतंत्र (Democracy) के खिलाफ काम कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह देश की रक्षा और समाज में सौहार्द कायम रखने का काम करते रहेंगे. इसी के साथ उन्होंने यह कहते हुए चुनौती दी कि सरकार को जो करना है, कर ले.





राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने पलटवार किया है. रामकृपाल यादव ने कहा, ''राहुल गांधी को कोई नहीं डरा रहा है , यह उनकी संस्कृति है, हमारी नहीं, कानून कोर्ट के आदेश पर अपना काम कर रहा है. राहुल गांधी बेल पर हैं, नहीं तो जेल में रहते.''


यह भी पढ़ें- Monsoon Session: यंग इंडियन ऑफिस सील करने पर आज संसद में हंगामे के आसार, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बनेगी रणनीति


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर चुका है. ईडी ने नेशनल हेराल्ड दफ्तर के कई ठिकानों पर छापेमारी को बिल्डिंग के एक हिस्से को सील कर दिया है. जांच एजेंसी ने कहा है कि बिना उसकी अनुमति के सील के हिस्से को नहीं खोला जाएगा. ईडी की इस कार्रवाई के मद्देनजर कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन के देखते हुए पार्टी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसी पर राहुल गांधी का बयान आया है.


 






ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस की ओर से कहा गया कि अब याचना नहीं रण होगा. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि न रण होगा न रन होगा. उन्होंने कहा पहले कांग्रेस कहती थी कि सत्याग्रह होगा और अब रण की बात कर रही है, आखिर चाहती क्या है.


यह भी पढ़ें- Eknath Shinde Cabinet Expansion: सीनियर विधायकों का कट सकता है पत्ता, शिंदे कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट