चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में जारी कलह की 'लौ' दिल्ली तक पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू और राहुल गांधी की बुधवार को कोई मुलाकात नहीं हुई. इसकी पुष्टि खुद राहुल गांधी ने ही की. बुधवार शाम अपने घर से सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ जाने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है. बता दें कि सिद्धू पटिलाया से राहुल से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी पंजाब के पार्टी नेताओं से राज्य की राजनीतिक स्थिति और 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को मजबूत करने संबंधी आवश्यक कदमों पर उनके विचार जानने के लिए बैठकें कर रहे हैं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 25 जून को मंत्रियों ब्रह्म मोहिंद्र, विजय इंदर सिंगला, बलबीर सिंह सिद्धू और राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लो और विधायक लखवीर सिंह लक्खा के साथ आमने-सामने की बैठक की थी. राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के साथ भी बैठक कर चुके हैं. साल 2019 में कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच तनातनी जारी है.

सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. विधायक परगट सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ अन्य नेताओं ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में इन मुद्दों का हल निकालने के लिए राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के नेताओं से बैठक कर रहे हैं.

इससे पहले एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज किया था. उन्होंने कहा था, “सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेरे बॉस हैं.”

जम्मू एयरबेस हमले में चीन कनेक्शन, हाल ही में ड्रैगन ने पाकिस्तान को दिए थे ड्रोन | बड़ा खुलासा