कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के आरा में एक विरोध प्रदर्शन का जवाब कुछ खास अंदाज में दिया. जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए तो कांग्रेस नेता ने नाराज होने के बजाय अपनी जेब से कैंडी निकालकर उन्हें दे दी.
राहुल गांधी आरा में 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर उनकी कथित टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी, लेकिन राहुल गांधी ने गुस्से की जगह मिठास से जवाब दिया और माहौल को हल्का बना दिया.
राहुल गांधी रैली स्थल का कथित वीडियो वायरल
दरअसल कुछ दिन पहले बिहार में राहुल गांधी रैली स्थल से कुछ लोगों की ओर से पीएम मोदी और उनकी मां को कथित तौर पर गालियां देने का एक वीडियो वायरल हुआ था. भाजपा ने इस वीडियो को लेकर विपक्ष की कड़ी आलोचना की. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा ही नहीं, एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस्तेमाल हुए अपशब्दों को लेकर राहुल गांधी और पार्टी की कड़ी निंदा की. हालांकि राहुल गांधी ने इन टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
'सत्य और अहिंसा की होगी जीत'
उन्होंन सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सत्य और अहिंसा की जीत होती है, असत्य और हिंसा कभी टिक नहीं सकते. जितना मारना और तोड़ना है, मारो और तोड़ो, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे.'
वहीं शनिवार (30 अगस्त, 2025) को आरा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए केंद्र और एनडीए की आलोचना की और भाजपा, आरएसएस और चुनाव आयोग पर देश में 'वोट चोरी' में लिप्त होने का आरोप लगाया.
वोट चोरी के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन
जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है. बिहार से शुरू हुई 'मतदाता अधिकार यात्रा' लोगों के वोट चोरी के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन बन जाएगी. हम भाजपा और चुनाव आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें:- 'घृणा और असहिष्णुता वाली मानसिकता', अमित शाह का सिर काटने के महुआ मोइत्रा वाले बयान पर बोली बीजेपी