संसद के शीतलाकीन सत्र के 10वें दिन राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने दिल्ली और मेजर सिटीज की बात की है. यह एक ऐसा इश्यू है जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ सकती हैं. हमारे फ्यूचर का नुकसान हो रहा है, लोगों को कैंसर हो रहा है, बच्चों को नुकसान हो रहा है, सांस नहीं ली जा रही है. मैने सुझाव दिया कि संसद में इस पर चर्चा होनी चाहिए.'

Continues below advertisement

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आरोप प्रत्यारोप से हटकर सभी को आम सहमति से इस पर चर्चा करनी चाहिए. भविष्य का सवाल है. एक्सपर्ट की सलाह लेंगे और देश को दिखाएंगे कि हम मिलकर (सत्ता पक्ष और विपक्ष) काम कर सकते हैं.'

राहुल ने अमित शाह पर निशाना साधा

Continues below advertisement

राहुल गांधी ने कहा, 'वंदे मातरम और SIR पर हमने तो सरकार की धज्जियां उड़ा दीं. आपने अमित शाह का चेहरा देखा, उन्होंने गाली तक दे दी सदन में. वह मेंटली डिस्टर्ब थे, दबाव में थे. वायु प्रदूषण पर ऐसा डिबेट नहीं होना चाहिए. यह नेशनल इमरजेंसी है.

राहुल गांधी ने कहा- भविष्य की चिंता करें

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, 'मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि हम चर्चा को इस बात पर केंद्रित न करें कि हम क्या नहीं कर पाए और आप क्या नहीं कर पाए, बल्कि सीधे इस बात पर ध्यान दें कि हम भविष्य में भारत की जनता के लिए क्या करने जा रहे हैं, हमें कौन से कदम उठाने होंगे.'

राहुल ने कहा- मेरा मानना ​​है कि हम एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय, इस एक मुद्दे पर (प्रदूषण), जिस पर हम सहमत हैं, कोई असहमति नहीं है, चर्चा करें. चलिए, भारत की जनता के भविष्य के बारे में बात करते हैं.

किरेन रिजिजू ने दिया राहुल को जवाब

इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने पहले दिन से ही अपना रुख साफ कर दिया था कि हम सभी अहम मामलों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सरकार कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं से सुझाव लेने के लिए भी तैयार है.