Farmers Protest: हरियाणा में अंबाला के पास नारायणगढ़ में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता के काफिले में शामिल कार की टक्कर लगने से एक शख्स जख्मी हो गया.


इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''बीजेपी नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि कृषि आंदोलन से निबटने के लिए किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए.'' राहुल गांधी का इशारा लखीमपुर खीरी की घटना की तरफ भी था. जिसमें किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को रौंद दिया. इसी मामले में पुलिस ने आशीष को आरोपी बनाया है. हालांकि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. नारायणगढ़-सढौरा रोड पर स्थित सैनी भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह नारायणगढ़ में थे. किसान प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास जमा हो गए.


प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कार्यक्रम के बाद बीजेपी नेता के काफिले में शामिल एक कार ने भवन प्रीत नाम के किसान को टक्कर मार दी. वह पड़ोसी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि भवन प्रीत के पैरों पर मामूली चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया.


भिवानी में झड़प
हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल के विरोध को लेकर भिवानी में किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और इस दौरान 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया गया.


दलाल प्रथम नवरात्र पर भिवानी के प्रसिद्ध पहाड़ी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी. मंत्री के आने की सूचना पर सैकड़ों किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए गांव खरकड़ी में एकत्र होकर पहाड़ी के लिए निकले लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें राज्य राजमार्ग लोहारू सिवानी पर नकीपुर मोड़ गांव मनफरा में रोक दिया.


पुलिस ने किसानों को आगे नहीं जाने दिया तो किसान राजमार्ग पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ कुछ झड़प भी हुई और 50 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया गया.


इस बीच भिवानी जा रहे किसानों को हिरासत में लिये जाने के बाद हिसार-चडीगढ़ राजमार्ग पर बद्दोवाल टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया. प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना आसपास के किसानों को मिली थी और इसके बाद किसान उनका विरोध करने के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को बीच रास्ते में ही हिरासत में ले लिया. किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार के मंत्री इन्हें उग्र करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.


Lakhimpur Kheri Case: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस