Rahul Gandhi Home: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला बंगला मिले दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. लेकिन अभी तक वह अपने पुराने बंगले में लौटे नहीं हैं. राहुल गांधी के करीबियों ने बताया है कि कांग्रेस नेता अभी 10 जनपथ पर रह रहे हैं, जो उनकी मां सोनिया गांधी का सरकारी आवास है. यहां कांग्रेस की प्रमुख बैठकें भी होती हैं. दूसरी ओर अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि राहुल अपने 12 तुगलक लेन वाले बंगले पर कब लौटने वाले हैं. 


राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर दायर हुए मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई. गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. फैसले के बाद राहुल को अपनी लोकसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी. उन्हें अपना सरकारी बंगला भी छोड़ना पड़ा. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी, जिससे उनकी सदस्यता बहाल हुई और सरकारी बंगाल भी अलॉट हुआ. 


10 जनपथ से कर रहे काम


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी ने इस साल 23 अप्रैल को अपने बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी. यहां उन्होंने 19 साल गुजारे थे. बंगला छोड़ने के बाद उन्होंने अपना ऑफिस और कुछ जरूरी सामान 10 जनपथ में शिफ्ट करवा दिया. लोकसभा के दो अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राहुल अपने आधिकारिक आवास पर शिफ्ट हुए हैं या नहीं. 


राहुल के करीबी माने जाने वाले एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल अभी भी 10 जनपथ से ही काम कर रहे हैं. वह अभी तक अपने आधिकारिक बंगले में नहीं लौटे हैं और किसी को नहीं मालूम है कि वह ऐसा कब करने वाले हैं. 


क्यों नहीं लौटे राहुल गांधी? 


सुप्रीम कोर्ट के हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के बाद 8 अगस्त को राहुल को बंगला फिर से अलॉट हुआ था. ऐसे में उन्हें बंगला मिले दो महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. माना जा रहा है कि इन दिनों उन्हें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखना पड़ रहा है. इस वजह से वह लगातार पांचों चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. यही वजह है कि अभी तक वह अपने बंगले में नहीं लौटे हैं. इसके अलावा कांग्रेस की हर तरह की मीटिंग या तो 10 जनपथ पर हो रही है या कांग्रेस मुख्यालय में. ये भी एक वजह हो सकती है कि उन्हें बंगले में लौटने का समय नहीं मिल रहा है. 


यह भी पढ़ें: खेत में किसानों के साथ धान काटते देसी लुक में दिखे राहुल गांधी, देखें वायरल तस्वीरें