Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बिहार के पटना में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर आज उनकी पेशी है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. 


मोदी सरनेम पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि के एक मामले पर सूरत कोर्ट पहले ही राहुल गांधी को दो साल कैद की अधिकतम सजा सुनाई जा चुकी है. सजा सुनाए जाने के बाद राहुल की संसद सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया. सदस्यता रद्द होने के बाद सरकार यहीं नहीं रुकी उसने उनको सरकारी बंगला खाली करने का भी नोटिस थमा दिया. 


हालांकि राहुल गांधी ने अपने खिलाफ हुए इस फैसले पर कहा, उनको अडानी के ऊपर बोलने की सजा दी गई है, लेकिन वह डरेंगे नहीं और सरकार से सवाल पूछना बंद भी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, मैं केंद्र सरकार से लगातार यह पूछता रहुंगा कि ये 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं.