अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात में मेहसाणा की यात्रा से एक दिन पहले बीजेपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह केवल पीएम मोदी पर निजी आरोप लगा सकते हैं लेकिन उसे साबित करने के सबूत उपलब्ध नहीं करा सकते हैं.


नोटबंदी मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उनके पास पीएम मोदी के निजी तौर पर घोटाले में शामिल होने की जानकारी है. बीजेपी प्रवक्ता भारत पांड्या ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राहुल गांधी पीएम पर निजी हमले कर रहे हैं लेकिन कोई सबूत उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय किया तो राहुल ने कहा कि अगर वह संसद में बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा.’’


राहुल गांधी उत्तरी गुजरात के मेहसाणा शहर में कल एक रैली को संबोधित करेंगे.


पांड्या ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने क्यों नहीं नर्मदा परियोजना का समर्थन किया? राजीव गांधी को मरने के 45 दिन बाद ही क्यों भारत रत्न दे दिया गया जबकि सरदार पटेल को इसे देने में 41 साल की देरी हुई?’’ पांड्या ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी नोटबंदी की आलोचना करके जनता का समर्थन खो चुकी है.