नई दिल्ली: नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल में इनकम टैक्स में राहत का तोहफा मिल सकता है. ऐसी खबर है कि सरकार इनकम टैक्स छूट ढाई लाख से बढ़ा सकती है. वित्त मंत्री ने भी इस सवाल पर इनकार नहीं किया है.


नोटबंदी के बाद से देश की जनता बैंक और एटीएम की लाइन में लगी है. तकलीफ सबको है लेकिन सरकार के फैसले के साथ ज्यादातर लोग हैं.


अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या इन तकलीफों का नौकरीपेशा लोगों को फायदा दिया जाएगा ? क्या उन्हें इनकम टैक्स में सरकार राहत का तोहफा देगी ?


अभी देना होता इतना-इतना टैक्स


ऐसी खबरें हैं कि  सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर चार लाख कर सकती है. फिलहाल 2.5 लाख से 5 लाख तक 10%,  5 से 10 लाख तक 20%  और 10 लाख से ऊपर की आमदनी पर 30% टैक्स देना होता है.


वित्त मंत्री अरुण जेटली से जब इनकम टैक्स पर छूट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने भी इनकार नहीं किया.


सवाल- क्या इनकम टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा कर चार लाख किया जा रहा है.


जेटली- अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. सही वक्त पर बताया जाएगा.


इससे पहले ABP न्यूज से बातचीत में वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी टैक्स में छूट देने के संकेत दिए थे.


यह भी पढ़ें


कैबिनेट की बैठक आज हो सकता है अहम फैसला, कैश में सैलरी देने पर लगेगी रोक!


नोटबंदी: कहीं नोट ने छोड़ा रंग तो कहीं बदमाशों ने लूटा बैंक, लोगों की हालत जस की तस!


काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद


वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!