Rahul Gandhi Disqualified Highlights: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का एलान, प्रियंका गांधी बोलीं- हम पीछे हटने वाले नहीं हैं
Rahul Gandhi News Highlights: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने बाद कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. इस बैठक के बाद पार्टी ने बताया कि ब्लॉक लेवल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आंदोलन किया जाएगा.
बैकग्राउंड
Rahul Gandhi Disqualified Highlights: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में...More
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "अयोग्यता का यह प्रकरण पीएम मोदी का एजेंडा है. अडानी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण ने इन सभी मुद्दों को जन्म दिया. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से 3-4 सवाल किए जिनका जवाब वे नहीं दे सके, जिसके बाद यह मुद्दा सामने आया. सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है."
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए ये सब हुआ. ये सरकार अडानी पर जवाब नहीं देना चाहती. हमारे शरीर में शहीदों का खून है. जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं ये खून इस देश के लिए बहा है. हम पीछे हटने वाले नहीं है, हम लड़ेंगे."
कल यानी शनिवार दोपहर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "हम इसको एक जन आंदोलन के रूप में आगे ले जाएंगे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर जन चेतना कार्यक्रम, संविधान बचाओ कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा. यह कार्यक्रम सोमवार से शुरु होगा."
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में बताया, कांग्रेस पार्टी देश भर में यह मुद्दा लेकर जाएगी कि राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता जानबूझकर खत्म की गई है. रमेश ने राहुल की सदस्यता जाने के तीन प्रमुख कारण बताए. उन्होंने पहले कारण के बारे में कहा, राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाई. दूसरा कारण, भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है. वहीं तीसरे कारण के बारे में कहा कि राहुल गांधी अडानी घोटाले पर बोल रहे हैं.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा, "कई पार्टियों ने इस फैसले के खिलाफ अपना बयान हमारे समर्थन में दिया है. हम उन पार्टियों का समर्थन करते हैं और उनके फैसले का स्वागत करते हैं. कांग्रेस उन पार्टियों के साथ संपर्क में रहेगी."
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा, "हम राहुल गांधी के मुद्दे देशभर में लेकर जाएंगे. हम मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे." उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी परेशान है. वहीं, बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई और संगठन पर चर्चा. जयराम रमेश ने कहा, राहुल को निशाना बनाया जा रहा है.
कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए जाने बाद कांग्रेस मुख्यालय में बैठक चली. ये बैठक दो घंटे तक चली.
कांग्रेस मुख्यालय में चल रही कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है.
शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता और CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्षों, CLP नेताओं सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए जाने बाद केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कहा कि पूर्व सांसद राहुल गांधी को जनता देगी 20 साल की सजा देगी. सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.
संसद सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा की बेबसाइट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम हटाया गया.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए जाने को लेकर कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग अभी भी चल रही है. बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. कांग्रेस इस बैठक में अब आगे की रणनीति पर चर्चा कर रही है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर कहा कि "मैं इस फैसले और जिस जल्दबाजी से इसे किया गया उससे स्तब्ध हूं. जब एक अपील प्रक्रिया में है तो इस अयोग्यता को लागू करने के तर्क को मैं नहीं समझ पाया. यह भारतीय लोकतंत्र की स्थिति के बारे में दुनिया को एक बहुत ही खराब संकेत भेज रहा है."
जेडी(एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कोलकाता में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को अयोग्य ठहराए जाने पर कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि हर कोई जानता है कि केंद्र सरकार कैसा व्यवहार कर रही है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कहा कि यह कोर्ट का अपमान है, कोर्ट ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए मोहलत दी, लेकिन उन्होंने अहंकार में माफी नहीं मांगी. आज वे अपने ही किए हुए का फल भुगत रहे हैं. सदन में इन्होंने जो बिल फाड़ा था वो यही बिल था.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी को लेकर कहा, "राहुल गांधी ने देश की जनता को संदेश दिया कि डरो मत और उन्हें डराने की कोशिश हो रही है. अडानी की चर्चा से भागने के लिए तमाम प्रकार की कवायद हो रही है. इंदिरा गांधी को भी डराने की कोशिश की थी लेकिन डरा नहीं पाए. राहुल गांधी देश की समस्याओं की आवाज बुलंद करते रहेंगे."
राहुल गांधी की सांसद के रूप में अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की पार्टी की मांग को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पी चिदंबरम, पवन कुमार बंसल, आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, तारीक अनवर आदि मौजूद हैं.
राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "देश की जनता को आगे आकर इसका मुकाबला करना होगा, अगर देश को बचाना है तो 130 करोड़ लोगों को आगे आना होगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी सत्ता में आती है लेकिन जिस तरह से जनतंत्र पर हमला हो रहा है वो सही नहीं है."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी प्रकरण को लेकर बीजेपी पर तीखी प्रथिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, "संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती खत्म नहीं हो जाती. सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं, सड़क पर लड़कर जीते गये हैं. जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुंची है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में राहुल गांधी प्रकरण को लेकर कहा कि "देश में हालात बहुत गंभीर हैं अगर देशवासी नहीं समझे तो सबको भुगतना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी घबराने वाले नहीं है. वे सत्य को ईश्वर मानते हैं. एक महीने का जब स्टे कर दिया गया था तो क्या ये इंतजार नहीं कर सकते थे, इतनी क्या जल्दी थी."
झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की आपस में झड़प हो गई है.
बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अभद्र भाषा का प्रयोग, अपमान करने का काम, अपशब्द बोलना...ये उनकी आदत सी बन गई थी. उनको लगता था कि कुछ भी कह दो, कर दो… आपको तो देश में कोई कुछ बोल ही नहीं सकता. वो अपने आपको सभी चीजों से ऊपर समझते थे.
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो इतने लंबे समय से लोकसभा के सदस्य थे, 2009 से 2014 तक... 5 वर्षों में कभी अमेठी के लिए सवाल नहीं पूछ पाए. इतने वर्षों में मात्र 21 डिबेट्स में भाग लिया. यह अपने आप में उनके बारे में बताता है.
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि "भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस कहा, राहुल गांधी खुद को दुर्भाग्य से सांसद मानते थे, जो उनको दुर्भाग्य लगता था आज उससे भी उनको मुक्ति मिल गई है. उनके साथ-साथ वायनाड के लोगों को भी इससे छुटकारा मिल पाया.
बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री के सरनेम के साथ अपशब्द जोड़ा था. जातिवाचक शब्द का प्रयोग करके अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस आरोप पर सूरत कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उससे साफ है कि भारत की कानून व्यवस्था और प्रजातांत्रिक पद्धति से ऊपर कोई नहीं है.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा. आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जिसे आप खत्म करने में लगे हैं. इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी. हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा. आप कुछ भी कर लीजिए.
बीजेपी ने कांग्रेस के पलटवार के बाद प्रेस कांफ्रेंस कहा कि गाली देने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून से बड़ा कोई नहीं है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि राहुल गांधी कोई अपनी निजी लड़ाई नहीं लड़ रहे थे, जनता से जुड़े सवाल उठा रहे थे, करप्शन पर सवाल कर रहे थे और जब सरकार को कोई जवाब नहीं सुझा तो उनकी आवाज खामोश करने के लिए उनकी सदस्यता रद्द कर दी. मगर हमें कोई डर या अफसोस नहीं है, राहुल जनता के बीच जाएंगे और जनता से जुड़े ये सारे मुद्दे लगातार उठाते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल देश के लिए लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे. जब कोर्ट ने खुद तीस दिन का समय अपील के लिए दिया है तो फिर अगले ही दिन उनकी सदस्य्ता रद्द कर देना साफ दिखाता है कि ये सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है. हम हाई कोर्ट भी जाएंगे और जनता के बीच भी.
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता बर्खास्त की गई है वो एक कायराना हरकत है और एक डरी हुई सरकार की निशानी है. बीजेपी पूरे देश में ऐसा माहौल बनाना चाहती है कि देश में बस एक ही पार्टी बचे. वन नेशन वन पार्टी और सारी पार्टियों को खत्म कर दिया जाए."
कांग्रेस ने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई बरकरार रहेगी. हम पीछे नहीं हटेंगे. राहुल गांधी कोई धमकी से डरने वाले नहीं हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं इसलिए वो बार-बार राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेताओं को डराते रहते हैं और धमकियां देते रहते हैं.
राहुल गांधी के अयोग्य घोषित किए जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जिस तरह का भय, हिंसा का माहौल देश में बना है, उसमें ईडी, न्यायपालिका, चुनाव आयोग पर दबाव है. ये तानाशाही प्रवृत्ति है. संसद चल नहीं पा रही, एक सांसद बोल नहीं पा रहा. भारत जोड़ो यात्रा से सरकार घबराई हुई है, इसलिए विपक्ष की कोई मांग पूरी नहीं होने दे रही."
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है. वो जानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा ने न केवल कांग्रेस संगठन में नई उमंग जगाई है बल्कि पूरे देश में एक नया उत्साह, भविष्य का रास्ता दिखाया है. भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के कारण राहुल गांधी को कीमत चुकानी पड़ी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "क्या हाल बना दिया देश का? अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने. डरते हो तुम लोग. भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री में कोई अगर हुआ है...जो 12वीं पढ़ा है. कोई सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं..."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करके उनकी आवाज को नहीं दबाया जा सकता. लोकतंत्र का जो गला घोटा जा रहा है उस आवाज को जब राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक बुलंद किया तो बीजेपी बौखला गई:
कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की आवाज दबाना इतना आसान नहीं है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, हम सभी जानते हैं कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह निडर होकर बोलते रहे हैं. जाहिर है, वह इसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार बौखला गई है. यह सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए नई तकनीक खोज रही है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अभिषेक सिंघवी ने कहा, "सरकारी संस्थाओं का दमन हो रहा है. राहुल को सच बोलने की सजा मिली है. लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है."
संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हो रहे हैं. वहीं, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने राहुल की संसद सदस्यता जाने पर कहा कि "लोकतांत्रिक भारत अब एक विरोधाभास है."
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अपने नोएडा दौरे पर कहा, "समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की सदस्यता बीजेपी ने ली है और आज कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है. ये सब जानबूझकर असली मुद्दे जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और अपने मित्र उद्योगपति पर बहस से ध्यान हटाने के लिए किया गया है."
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कहा कि इस मामले में जो भी कुछ हुआ उसमें आश्चर्य की बात नहीं है. कोर्ट का फैसला आने के बाद उनती सदस्यता जाना संभावित था, ये मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है.
शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'लुटने वाले आजाद हैं और राहुल गांधी को सजा दी गई है. चोर को चोर कहना गुनाह हो गया है.'
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी के घर पहुंची हैं.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, पीएम मोदी के न्यू इंडिया में विपक्षी नेता बीजेपी के निशाने पर हैं. जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है. आज, हम संवैधानिक लोकतंत्र में एक नया निम्न स्तर देख रहे हैं.
शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्ष के एक नेता को डिफेमेशन केस में अपील तक करने तक का इंतजार नहीं किया, उससे पहले ही आपने उनकी सदस्यता रद्द कर दी. यह दिखाता है कि सत्ता पक्ष कितना घबराया और डरा हुआ है. प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी प्रखरता से बोलते हैं... जब वो स्पीच देते हैं तो उनकी माइक बंद कर दी जाती है. राहुल प्रखरता से अड़णी समूह के खिलाफ आवाज उठाते हैं, इसलिए अड़ाणी बचाओ कार्यक्रम के अतर्गत उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है.
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, राहुल गांधी सोचते थे कि देश के संविधान और कानून से वे ऊपर हैं. सूरत की अदालत के फैसले के बाद स्पीकर ने ये निर्णय लिया है.
कांग्रेस पार्टी अब इस पूरे मामले पौने चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट ने कहा, "नीरव मोदी घोटाला- 14,000 करोड़, ललित मोदी घोटाला- 425 करोड़, मेहुल चोकसी घोटाला- 13,500 करोड़. जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, भाजपा उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है? जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जाते हैं. क्या भाजपा भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे. हम भयभीत या चुप नहीं रहेंगे. पीएम से जुड़े अडानी मामले में जेपीसी जांच के बजाय, राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया. भारतीय लोकतंत्र ओम शांति."
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है. बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने श्रीमती इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी. राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल जी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का मुद्दा उठाया. इन पर ध्यान देने की जगह भाजपा सरकार राहुल जी के खिलाफ दमनकारी कदम उठा रही है."
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी ने सदन से वॉक आउट कर दिया है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- भारत
- Rahul Gandhi Disqualified Highlights: सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने किया आंदोलन का एलान, प्रियंका गांधी बोलीं- हम पीछे हटने वाले नहीं हैं