कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु में शानदार बढ़त के लिए DMK नेता एमके स्टालिन को बधाई दी है. राहुल गांधी ने स्टालिन को बधाई देते हुए कहा है कि तमिलनाडु के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है और हम आपके नेतृत्व में उस दिशा में सार्थक साबित होंगे.

तमिलनाडु में शाम 6 बजे के रुझानों के अनुसार DMK गठबंधन 158 तो AIADMK गठबंधन 75 सीटों पर बढ़त बनाये हुए था. तमिलनाडु में DMK नेता एम करूणानिधि और AIADMK नेता जे जयललिता के बगैर इस बार का चुनाव हुआ था. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल्स में भी एमके स्टालिन की जीत की उम्मीद जताई जा रही थी. 

तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में DMK ने कांग्रेस के साथ तो AIADMK ने BJP के साथ गठबंधन किया था. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होती है.

इससे पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एमके स्टालिन को बधाई दी. केजरीवाल ने कहा, 'तमिलनाडु विधानसभा में जबर्दस्त जीत पर एमके स्टालिन को बहुत बधाई. मैं उनके सफल कार्यकाल और तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कामना करता हूं.'

2016 में तमिलनाडु विधानसभा के परिणाम2016 के विधानसभा चुनाव में जयललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की थी लेकिन दिसंबर 2016 में जयललिता का निधन हो गया था. फिर ओ पनीरसेल्वम राज्य के सीएम बने लेकिन बाद में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और 16 दिसंबर 2017 को ईके पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पलानीस्वामी के नेतृत्व में ही बीजेपी और एआईएडीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ा है.

एक चरण में हुआ था मतदान, 71.43 प्रतिशत लोगों ने डाले थे वोटतमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर बीते 6 अप्रैल को एक चरण में ही मतदान हुआ था. राज्य में 71.43 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. राज्य में मुख्य मुकाबला एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के बीच है.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव में कहां मात खा गई बीजेपी? जानें एक्सपर्ट की राय