नई दिल्ली : गुजरात चुनावों को लेकर गुजरात कांग्रेस के नेताओं की आज दिल्ली में बैठक हुई. ये बैठक ख़ुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में अहमद पटेल, मधुसधन मिस्ट्री, शंकर सिंह वाघेला, भरतसिंह सोलंकी, शक्ति सिंह गोहिल, हिम्मत सिंह पटेल समेत कुल 31 गुजरात कांग्रेस के नेता मौजूद है.


कांग्रेस का वॉर रूम कहे जाने वाले 15 जीआरजी रोड में हुई बैठक


ये नेता स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य है. साथ ही नए चुने गए सचिवों को भी बैठक बुलाया गया था. राहुल गांधी ने बैठक कांग्रेस का वॉर रूम कहे जाने वाले 15 जीआरजी रोड में ली. इस बैठक में आगमी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.


गुजरात चुनाव को लेकर हुई ये बैठक क़रीब दो घंटे तक चली


इस बैठक में चुनाव से जुड़ी कई चीज़ों पर चर्चा हुई. गुजरात चुनाव को लेकर हुई ये बैठक क़रीब दो घंटे तक चली. इस बैठक में तय किया गया है कि...


- गुजरात चुनाव में पार्टी एक जुट होकर लड़ेगी
- राहुल गांधी ने सभी गुजरात कांग्रेस नेताओं से कहा कि मिलकर चुनाव लदे और जीतें
- गुजरात चुनाव जीतने के बाद ये तय किया जाएगा की सीएम कौन होगा। ये निर्णय जीत के बाद विधायक दल की बैठक में होगा
- कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में सीएम के चेहरे या किसी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी
- जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी
- जल्द ही चुनाव और प्रचार की रननीति तय करेगी


सूत्रों के मुताबिक़ राहुल गांधी ने सभी नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा की खेमेबजी से बचे और पार्टी के विस्तार और जीत के लिए काम करें. इस बैठक में कई वरिष्ट नेता और गुजरात के नेता मौजूद थे लेकिन हाल ही गुजरात के प्रभारी बनाए गए अशोक गहलोत मौजूद नहीं थे.