Rahul Gandhi on Ayodhya: लोकसभा में सोमवार (1 जुलाई) का दिन खूब हंगामेदार रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हिंदू धर्म पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू डर, हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता, लेकिन बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाती है. उन्होंने आगे कहा कि कहां-कहां तक इन्होंने डर फैला दिया है. अयोध्या से शुरू करते हैं. ये कहते ही राहुल गांधी ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से हाथ मिलाया. इस पर अमित शाह फिर से खड़े हुए और बोले कि नेता प्रतिपक्ष बार-बार तस्वीर दिखा कर नियमों को तोड़ रहे हैं.  

Continues below advertisement

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव नतीजे आने का बाद उन्होंने अयोध्या (फैजाबाद) से चुनकर आए हमारे साथ समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद से सवाल किया कि आपको कब पता चला कि आप अयोध्या से जीत रहे हैं. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें पहले दिन से ही पता था कि वे चुनाव जीत रहे हैं. इसकी वजह बताते हुए बताया कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, अयोध्या की जनता से जमीन छीनी गई. लेकिन किसी को भी आजतक मुआवजा नहीं मिला.

अयोध्या में BJP की हार का बताया कारण

Continues below advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में राम भगवान की जन्मभूमि ने बीजेपी को मैसेज दिया. उन्होंने अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये मैसेज हैं. फिर राहुल गांधी ने कहा जब मैंने अवधेश प्रसाद जी से पूछा कि ये कैसे हुआ तो मुझे जवाब मिला कि अयोध्या में एयरपोर्ट बना, जमीन ली गई,लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला. छोटे-छोटे दुकानदारों के व्यापारों को तोड़कर उन्हें सड़क पर ला दिया गया.

आखिर क्यों BJP को अयोध्या ने दिया हार का मैसेज- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उद्घाटन में अडाणी-अंबानी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था. अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदी ने भय पैदा कर दिया. उनकी जमीन ले ली. उनके घर गिरा दिया और मंदिर के उद्घाटन तक में नहीं जाने दिया. इसी लिए अयोध्या कि जनता ने उन्हें ये मैसेज दिया.

ये भी पढ़ें: Ruckus in Rajya Sabha: राज्यसभा चेयरमैन कहते रहे-खरगे जी, खरगे जी, सदन में तेज आवाज में चिल्लाने लगे कांग्रेस अध्यक्ष- ये मनुवादी हैं, ये मनुवादी हैं