Rahul Gandhi Attack On BJP: मध्य प्रदेश के महू में आयोजित "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रैली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने अपने भाषण में संविधान के महत्व को बताते हुए दावा किया कि भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतने में कामयाब हो जाती तो वो संविधान को खत्म करने की रणनीति बना चुकी थी. राहुल गांधी ने कहा कि यदि ऐसा हुआ, तो गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के पास कोई अधिकार नहीं बचते.

राहुल गांधी ने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जीएसटी का बोझ आम नागरिकों पर डाला जा रहा है, जबकि इसका लाभ सारे उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार पर 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का भी आरोप लगाया.

भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवारभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का कई बार अपमान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि महू में जाकर कांग्रेस नेताओं को अंबेडकर की प्रतिमा से माफी मांगनी चाहिए.

स्वतंत्रता और अधिकारों का महत्वराहुल गांधी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्रता से पहले किसी भी नागरिक के पास अधिकार नहीं थे. संविधान की बदौलत आज हर नागरिक को समान मौलिक अधिकार प्राप्त हैं. उन्होंने कहा कि यदि संविधान समाप्त होता है, तो गरीब, अनुसूचित जाति, जनजाति, और पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकार खतरे में पड़ जाएंगे.

कांग्रेस का दावा: संविधान की रक्षा के लिए संघर्षराहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए सड़क पर उतर चुकी है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गरीब, किसान, और मजदूर वर्ग के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए है.

यह भी पढ़ें- मंत्रोच्चार के बीच परिवार संग गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, संतों का लिया आशीर्वाद; देखें तस्वीरें