Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुरुवार (2 नवंबर) को शराब नीति मामले में होने वाली पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र सरकार पर हमलावर है. पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि बीजेपी के एक प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया (विपक्षी गठबंधन) का एक प्रत्याशी उतरता है तो बीजेपी हारती हुई दिखती है. ऐसे में बीजेपी की रणनीति है कि टॉप नेता को जेल में डाल दो, अगर उसे जेल में डाल दिया तो वो चुनाव कैसे लड़ पाएगा. 


चड्ढा ने कहा, ''बीजेपी की एजेंसियां इस कड़ी में पहला अरेस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करने जा रही है. केजरीवाल को जेल में डालो और दिल्ली की 7 सीटें अपनी जेब में डालो. दूसरा अरेस्ट झारखंड राज्य से हेमंत सोरेन साहब का करेंगे. यहां लोकसभा की 14 सीटें हैं.''


सांसद ने कहा, ''फिर बिहार में, जहां 40 सीटें हैं, जहां नीतीश कुमार के बीजेपी का दामन छोड़ने के बाद नीतीश की गिरफ़्तारी कि योजना बनी, फिर तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करेंगे. फिर पश्चिम बंगाल जहां ममता बनर्जी को हराना मुश्किल है इसलिए इन्हें और अभिषेक बनर्जी को जेल में डालेंगे.''


पिनराई विजयन का किया जिक्र


राघव चड्ढा ने कहा, ''फिर केरल में दस्तक देंगे जहां पिनराई विजयन सीएम हैं, जहां 20 में से एक भी लोकसभा सीट बीजेपी के पास नहीं है, वहां बीजेपी खाता खोलना चाहती है इसलिए वे विजयन को गिरफ़्तार करना चाहते हैं.''


उन्होंने कहा, ''इसके बाद 39 सीटों वाली तमिलनाडु में एंट्री करने के लिए बीजेपी एमके स्टालिन के करीबियों को पकड़ में जेल में डालेगी. उनके एक मंत्री को जेल में डाल चुके हैं. अगली दस्तक तेलंगाना में दी जाएगी. जहां BRS पार्टी के केसीआर और उनके बेटा-बेटी को गिरफ्ता किया जाएगा. अंतिम दस्तक महाराष्ट्र में होगी, जहां बैक डोर से सरकार बनने के बाद लोगों की सहानुभूति उद्धव ठाकरे के साथ है. उन्हें कमजोर करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला जाएगा.''


राघव चड्ढा ने दिए ये आंकड़े


राघव चड्ढा ने कहा कि 2014 से 2022 के बीच नेताओं पर जितने मुकदमे हुए उनमें से 95 फीसदी बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हुए. इस दौरान 125 बड़े नेताओं पर मुकदमे हुए, उनमें से 118 बीजेपी के राजनीतिक विरोधी हैं. इंडिया गठबंधन बनने से बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है, क्योंकि I.N.D.I.A. के बाद बीजेपी को डर सता रहा था कि उनके खिलाफ गठबंधन का एक उम्मीदवार उनके लिए भारी पड़ेगा.


सीएम अरविंद केजरीवाल को ED करेगी गिरफ्तार? AAP नेताओं के दावों ने उठाए सवाल