नई दिल्ली: देश में रेल हादसे और रेले लूट की घटना आम बात है. यात्रियों की सुरक्षा को ले कर भी सरकार पर अनदेखी का आरोप लगता रहा है. ऐसे में अब खबर है कि रेलवे में अप्रैल 2017 तक सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं. यह जानकारी सरकार ने संसद में गुरुवार को दी.
लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने कहा कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री ने कहा, ‘‘रेलवे के सभी जोन में अप्रैल 2017 तक सुरक्षा से जुड़े एक लाख 28 हजार 942 पद खाली हैं. चालकों सहित लोको संचालन में खाली पदों की संख्या 17 हजार 457 है.’’
मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहायक लोको पायलट के लिए 50 हजार 463 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. कुछ दिनों पहले रेलवे बोर्ड ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि भर्ती की प्रक्रिया को दो वर्ष से घटाकर छह महीने करने की योजना पर काम करें.