उत्कल रेल हादसा: आज से जांच शुरू करेंगे रेलवे सेफ्टी कमिश्नर, ऑडियो क्लिप की भी होगी जांच
एबीपी न्यूज़ | 21 Aug 2017 08:09 AM (IST)
एबीपी न्यूज ने शनिवार को ही रेलवे की लापरवाही को लेकर रिपोर्ट दिखाई थी. घटनास्थल के पास से कटी हुई पटरियां और औजार मिलें थे. चश्मदीदों के मुताबिक शनिवार सुबह से इस लाइन पर मेंटेनेंस चल रहा था.
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार को हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मौत का आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है, जिसमें 21 शवों की पहचान हो गई है. जबकि 203 घायलों का का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. वहीं रेलवे सेफ्टी कमिश्नर शैलेष कुमार पाठक आज घटनास्थल का दौरा करेंगे. पाठक 22 और 23 अगस्त को मामले की जांच करेंगे. क्या पटरियों पर मरम्मत का काम बिना इजाजत के हो रहा था? रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने आम जनता को भी कहा है कि अगर उनके पास कोई सबूत या जानकारी है को वो उन्हें भेज सकते हैं. रेलवे ने रविवार को संकेत दिया था कि उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के पीछे की वजह लापरवाही हो सकती है. रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की तरफ से शुरू की जाने वाली जांच में ये सुनिश्चित किया जाएगा कि क्या पटरियों पर मरम्मत का काम बिना इजाजत के हो रहा था? क्या मरम्मत के काम में नियमों का पालन किया गया? रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात मोहम्मद जमशेद ने रविवार को कहा कि यह स्पष्ट नहीं था कि उस जगह पर किस तरह का काम हो रहा था. इसके अलावा पटरियों पर होने वाले किसी भी तरह के काम के लिये एक नियमावली का पालन किया जाता है. जांच यह भी सुनिश्चित करेगी कि क्या पटरी पर मरम्मत का काम किया जा रहा था और ऐसा है तो क्या नियमों का पालन किया गया? गेटमैन-रेलवे कर्मचारी की बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल इसके अलावा मामले में वायरल बातचीत के एक ऑडियो क्लिप की भी जांच की जाएगी. ऑडियो क्लिप एक गेटमैन और एक अन्य रेलवे कर्मचारी की बीच बातचीत का है. हालांकि दो कर्मचारियों के बीच हुई यह बातचीत अनौपचारिक है, लेकिन यह उस लापरवाही की पूरी कलई खोल रही है जो 20 से ज्यादा लोगों की जान जाने का कारण बनी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो में गेटमैन को यह बताते सुना जा सकता है कि हादसे के जगह वाली पटरी पहले से टूटी हुई थी. ट्रेन के वहां से गुजरने से पहले वहां उसकी मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन पटरी को ठीक से जोड़ा नहीं गया था. रेलवे की लापरवाही को लेकर एबीपी न्यूज ने दिखाई थी रिपोर्ट गौरतलब है कि एबीपी न्यूज ने शनिवार को ही रेलवे की लापरवाही को लेकर रिपोर्ट दिखाई थी. घटनास्थल के पास से कटी हुई पटरियां और औजार मिलें थे. चश्मदीदों के मुताबिक शनिवार सुबह से इस लाइन पर मेंटेनेंस चल रहा था. इस हादसे के संबंध में खतौली जीआरपी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें- उत्कल एक्सप्रेस हादसा: ABP न्यूज़ की पड़ताल पर यूपी ATS की मुहर, कहा- मरम्मत की वजह से हादसा संभव IN PICS: यहां जानें मोदी सरकार में कब-कब हुए हैं रेल हादसे उत्कल एक्सप्रेस हादसे की पूरी कहानी, जानें कैसे मंजिल से पहले आई यात्रियों की मौत जरुर पढ़ें: सिर्फ रेल हादसे ही नहीं इन मामलों में भी बदनाम है ‘प्रभु’ की रेल!