Sidhu Moosewala Parents Meet Amit Shah: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार ने चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता (Sidhu Moosewala Parents) से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की. गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर सिद्धू मूसेवाला के पिता खुद को रोक नहीं पाए और फूट फूट कर रो पड़े. पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या पंजाब सरकार (Punjab Govt) सिद्धू मूसेवाले की हत्या की जांच के लिए सीबीआई (CBI) जांच की सिफ़ारिश करेगी? 


सिद्धू मूसेवाला के पिता की गृहमंत्री अमित शाह से ये मुलाक़ात चण्डीगढ़ के टेक्नीकल एयरपोर्ट पर हुई. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने अमित शाह से अपने बेटे की मौत की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से करवाने की मांग की. सूत्रों की मानें तो मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है और लोग मुझे चुनाव लड़ने की बातें कर रहे हैं. ये बात उन्होंने अमित शाह से मुलाकात में हुई बातचीत के दौरान कही. 


अमित शाह से मिले मूसेवाला के माता-पिता


सूत्रों के मुताबिक़ अपनी बातचीत के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उन्हें पंजाब की एजेंसी पर भरोसा नहीं हैं और वे चाहते हैं कि उनके बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए. बड़ा सवाल ये है कि क्या पंजाब सरकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए सीबीआई जांच की सिफ़ारिश करेगी? सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने उन तमाम अटकलों पर विराम लगाया जिसमें ये कहा जा रहा है कि वो संगरूर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव में पर्चा भर सकते हैं. 


अफवाहें ना फैलाएं लोग- बलकौर सिंह


मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि अभी उनके बेटे की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं. मूसेवाला के पिता ने कहा कि वह 8 जून को होने वाले सिद्दू मूसेवाला के भोज के दौरान अपने मन की बात सबके सामने रखेंगे. 
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में सिद्धू मूसेवाला के शरीर में लगभग 20 से ज्यादा गोलियां लगी थी. इतनी ज्यादा संख्या में गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की पसलियां टूट गईं थी और लीवर भी फट गया था. जिसकी वजह से से मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गयी थी.


मूसेवाला की हत्या पर सियासत जारी


सियासी दलों ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार को सिद्धू की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. राजनीतिक दलों का कहना है कि पंजाब सरकार ने पहले तो 400 से ज्यादा वीवीआईपी की सुरक्षा वापस ली और फिर सभी के नाम सार्वजनिक कर दिए, यही कारण है कि हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) को मारने की खुली जानकारी मिल गई. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के तमाम सोशल मीडिया हैंडल से इसकी वाहवाही लूटने की कोशिश भी की गई थी. बता दें कि मशहूर पंजाबी गायक (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क पर अंधाधुध फायरिंग कर हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें:


Kerala: केरल में मिड डे मील खाकर 8 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश


Weather Update: देश के कई हिस्सों में 'लू' का प्रकोप, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, जानिए राज्यों के मौसम का हाल