Punjab Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद ऐसे वक्त पर जब सभी चीजें सामान्य दिशा में आगे बढ़ रही हैं, वैक्सीनेशन अभियान को तेज करते हुए केन्द्र सरकार की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने की है. जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ रिकॉर्ड स्तर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. इस बीच, वैक्सीन लेने में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कुछ राज्य सरकारें सख्ती से पेश आ रही हैं. पंजाब सरकार ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ फरमान जारी करते हुए उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है.


पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में शुक्रवार को कहा गया- "पंजाब सरकार के ऐसे कर्मचारी, जिन्होंने मेडिकल कारणों को छोड़कर, कोविड-19 की वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें 15 सितंबर के बाद जबरदस्ती छुट्टी पर भेजा जाएगा."






पंजाब में बढ़ाए गए कोरोना संबंधी प्रतिबंध


इधर, पंजाब में आगामी त्योहारों को देखते हुए कोरोना संबंधी प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने के राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश दिए हैं. इसके साथ ही, पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि राजनीतिक और अन्य सभाओं में अधिकतम 300 लोगों की संख्या सीमित रहेगी. इसके अलावा, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.


देश में आज कोरोना के करीब 35 हजार नए मामले


भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34 हजार 973 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 3 लाख 90 हजार 646 हो गई है.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई. देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,968 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है.


आकंड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53,86,04,854 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,87,611 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है, जो पिछले 11 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.31 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,23,42,299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें:


रिसर्च में बड़ा खुलासा, प्रेगनेंट महिलाओं को कोविड वैक्सीन से नहीं बढ़ता है मिसकैरेज का जोखिम


क्या कोरोना हमारे बीच में से कभी नहीं जाएगा? आखिर कब खत्म होगा संक्रमण का खतरा