Punjab Election 2022 News: पंजाब के सियासी दंगल में वादों और आरोप-प्रत्यारोंपों का दौर चल रहा है. गुरदासपुर (Gurdaspur) में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस समेत विरोधियों पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी केजरीवाल (Kejriwal) के खिलाफ हमलावर दिखे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुरदासपुर की रैली (Gurdaspur Rally) में वादा करते हुए कहा कि अगर हम चुने जाते हैं तो सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी धर्म की बेअदबी न हो और बेअदबी (Sacrilege) करने वालों को सजा मिले...सभी बम धमाकों की जांच की जाएगी, उनके मास्टरमाइंड को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2015 में हुए बेअदबी कांड में आज तक दोषियों को सजा नहीं मिली. पंजाब की सरकारें संदेश दे रही हैं कि ये चलता रहेगा, हम कुछ नहीं करेंगे और हम तुम्हारे साथ खड़े हैं.


केजरीवाल (Kejirwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आएगी तो हम 6 महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे. पुलिस भर्ती पैसे ले-देकर होती है, हम इसे और पुलिस के कामकाज में दखल को बंद करेंगे. बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे और मास्टरमाइंड को जेल में चक्की पिसवाएंगे. बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पंजाब को एक ईमानदार और सख्त सरकार देंगे... जब तक राज्य में ऐसी सरकार नहीं होगी, तब तक (Ludhiana Court) जैसे बम धमाके होते रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि AAP इकलौती पार्टी हैं जो ईमानदारी से काम करती है. दिल्ली में हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया है. 






 


चन्नी ने केजरीवाल को कहा भगोड़ा


वहीं केजरीवाल पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में माफीनामा जमा कराया, अरविंद केजरीवाल मजीठिया से माफी मांग कर भाग गया, वो भगोड़ा है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की रिपोर्ट है कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ काफी सबूत हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उसी रिपोर्ट को एफआईआर में बदल कर हमने पर्चा दर्ज़ किया है. ये एक बड़ी लड़ाई है, इसमें बड़े मगरमच्छ और ताकते हैं. पंजाबी संगीत को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है, इसको बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट काउंसिल बनाने जा रही है. पंजाब सरकार ने जनरल कैटेगरी कमीशन बनाने का फैसला लिया है और ये कैबिनेट में पास हो गया है। मोटर व्हीकल टैक्स एक्ट में मिनी बस और टैक्सियों का 31.12.21 तक का टैक्स माफ कर दिया गया है.