नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताली/थाली बजाओ और दिया जलाओ कार्यक्रम के बाद अब पंजाब कांग्रेस ने सोमवार 20 अप्रैल को शाम 6 बजे जयकारा-जयघोष कार्यक्रम का एलान किया है. इसके तहत लोग अपनी-अपनी आस्था के मुताबिक जो बोले सो निहाल, हर-हर महादेव, अल्लाह हो अकबर, हालेलुया जैसे नारे लगाएंगे. इसके जरिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद देने की पंजाब सरकार की मांग को लेकर समर्थन जुटाया जाएगा साथ ही कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की पहल पर हो रहा है. इसको लेकर लोगों से अपील करते हुए जाखड़ ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, "कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नेतृत्व में पंजाब ने कोरोना बीमारी को फैलने से रोकने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. लेकिन इस बीमारी का अर्थव्यवस्था पर बड़ा ही बुरा असर पड़ा है. लॉकडाउन की वजह से लोग रोजी रोटी के लिए लाचार हैं, हालात को शब्दों में बयान नहीं कि जा सकती. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लिए प्रधानमंत्री से बड़ा आर्थिक पैकेज देने की अपील की है. हम सबको जयकारा के जरिए कैप्टन साहब की मांग का समर्थन करना है. इसलिए सोमवार शाम छह बजे जो भी आपकी आस्था है उसके मुताबिक पांच मिनट तक जयघोष करें ताकि आर्थिक पैकेज की आवाज प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचे. इसके साथ ही जयकारे से लोगों की भलाई में लगे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस, अधिकारी, गैर सरकारी संगठन, राजनीतिक नुमाइंदे और कार्यकर्ता जैसे योद्धाओं की हौसला आजफाई भी करें. ऐसे वक्त में राजनीतिक मतभेद को अलग रखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपील का समर्थन करने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करें."
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' वाली शाम लोगों से ताली/थाली बजा कर कोरोना महामारी से लड़ाई में अग्रिम भूमिका निभाने वाले चिकित्सा, सुरक्षा, सफाई में लोगों का हौसला बढ़ाने की अपील की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल के पहले रविवार की रात नौ बजे दिया जला कर कोरोना से लड़ने का संकल्प मजबूत करने की अपील थी थी. पीएम मोदी के दोनों की आह्वानों को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला था. जाहिर है पंजाब कांग्रेस का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के ताली बजाने और दिया जलाने जैसे कार्यक्रमों से मेल खाता है. कांग्रेस को मोदी की नकल की जरूरत क्यों पड़ी? इस सवाल के जवाब में सुनील जाखड़ ने एबीपी न्यूज को बताया कि वो सोमवार को प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिख रहे हैं जिसमें स्पष्ट होगा कि उन्होंने 'जयकारा' कार्यक्रम क्यों तय किया! वहीं पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पंजाब कांग्रेस अपने स्तर पर कर रही है. कोरोना और लॉकडाउन से उबरने के लिए राज्य सरकारों को केंद्र की आर्थिक मदद बेहद जरूरी है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही. मजबूरन आर्थिक पैकेज की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए पंजाब कांग्रेस उन्हीं का तरीका अपना रही है ताकि उन्हें समझ आए.
आपको बता दें कि आर्थिक मदद के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री को पहले ही पत्र लिख चुके हैं. पंजाब कांग्रेस के 'जयकारा' कार्यक्रम की अपील का प्रदेश में कितना असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा.