अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस विधायक सुनील दत्ती और उनके परिवार के 10 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. सुनील दत्ती अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं. इतने लोगों को कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने उनके घर को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बना दिया है.


स्वास्थ विभाग के मुताबिक विधायक सुनील दत्ती के घर पर एक शादी थी, जिसमें किसी शख्स के संपर्क में आने के बाद ये तमाम लोग कोरोना संक्रमित हो गए. अमृतसर के सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह के मुताबिक विधायक सुनील दत्ती के घर में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके अलावा नौ और संबंधी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.


विधायक के परिवार के कोरोना संक्रमित लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने कांग्रेस एमएलए से शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों और उनसे मुलाकात करने वाले लोगों की लिस्ट मांगी है. रविवार को सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.


भारत में 1 करोड़ 10 लाख के पास पहुंची संक्रमितों की संख्या
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 9 लाख 77 हज़ार 387 हो गई है. पिछले 24 घंटो में 13,993 नए मामले सामने आए. अब तक 10 हज़ार 307 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि 101 मरीजों की मौत हो गई है. भारत में अब कुल एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार 127 है, ये कुल सामने आए मामलों का 1.30% है.

अब तक इस संक्रमण से 1 लाख 56 हज़ार 212 मौत हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 78 हज़ार 48 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि कुल मामलों का 97.27% है. यानी देश में इस संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.27% है.

भारत में कुल एक्टिव केस 1 लाख 43 हज़ार 127 है. वहीं कुछ राज्यओं में नए मामलों में बढ़त देखने को मिल रही है. ये राज्य है केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जहां नए मामलों में वृद्धि हुई है. केरल में रोजाना नए मामलों की संख्या बढ़ रही है.