Bhagwant Mann On NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नीति आयोग (NITI Aayog) की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग सहित राज्य से जुड़े मुद्दों को पीएम मोदी (PM Modi) के सामने रखा. बैठक में शामिल होने के बाद सीएम मान ने कहा कि आज नीति आयोग की सातवीं बैठक थी और सीएम बनने के बाद यह मेरे लिए पहली बैठक थी. 


पंजाब के सीएम ने कहा कि, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले तीन साल में पंजाब से कोई नहीं आया. हमारे पूर्व के सीएम आराम की जिंदगी जी रहे थे. आज में डिटेल में होमवर्क करके गया, विस्तार से मैंने पंजाब के मसले नीति आयोग के सामने रखे." 


एमएसपी का मुद्दा उठाया


उन्होंने कहा कि, "हम धान-गेंहू के चक्रव्यूह में फंसे गए हैं. पानी 500-600 फूट नीचे जा चुका है. पंजाब के 150 में से 117 जोन डार्क जोन में हैं. हम बहुत कुछ उगा सकते हैं, हमारी धरती उपजाऊ है, लेकिन हमें उस पर एमएसपी नहीं मिल रही. एमएसपी से किसान दूसरी फसल लगाएगा और उसे उतना ही फायदा होगा." 


बैठक से खुश हैं भगवंत मान


भगवंत मान ने आगे कहा कि वह बैठक से खुश हैं क्योंकि पीएम द्वारा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को सुना गया. सीएम मान ने कहा कि, "इस बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री हमारे साथ सुबह 10 बजे से शाम लगभग 4:15 बजे तक बैठे और पाइंटस् नोट किए. हमने इस दौरान कई सुझाव दिए." 


जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अमृतसर का नाम सुझाया


मुख्यमंत्री ने आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के आयोजन के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के सामने अमृतसर (Amritsar) का नाम भी रखा. सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा, "मैंने विदेश मंत्री जयशंकर के सामने अमृतसर का नाम उस स्थान के रूप में रखा है जहां सभी बैठकें होती हैं. हम अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे" बता दें कि, 2023 में भारत दुनिया के सबसे प्रभावशाली आर्थिक बहुपक्षीय मंच जी-20 समूह की बैठक की मेजबानी करेगा. 


ये भी पढ़ें- 


NITI Aayog Row: जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के सीएम पर साधा निशाना, बोले- KCR डरे हुए और चिंतित हैं, इसलिए लगा रहे झूठे आरोप


Bihar NDA में रार, RCP Singh ने मचाया सियासी संग्राम! ललन बोले- JDU का एक ही मालिक, जिसका नाम नीतीश कुमार