Bhagwant Mann Convey: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant mann) पंजाब के संगरूर में उपचुनाव के लिए रोड शो कर रहे थे. उधर अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं (Youth) ने उनके काफिले (Convey) को रोकने की कोशिश की. इसके बाद सीएम भगवंत मान ने अपनी एसयूवी कार (SUV Car) को रोक लिया और एक प्रदर्शनकारी युवा से हाथ मिलाया (Shake Hand) और बात की.


आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रोड शो कर रहे थे तभी उन्होंने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन होते हुए देखा और युवाओं के बीच में अपनी एसयूवी कार रोककर एक युवा प्रदर्शनकारी से बात की. मान ने उस प्रदर्शनकारी से हाथ मिलाया. युवक ने 'अग्निपथ' योजना का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि यदि सांसद 'अग्निपथ' पर चर्चा करने के लिए मिलते हैं, तो मैं व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा.






देश के कई हिस्सों में हो रहा है अग्निपथ योजना का विरोध  


अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन की आलोचना की है. वहीं विपक्ष ने उम्मीदवारों की मांगों का समर्थन किया है और केंद्र को इस मामले पर बातचीत करने के लिए कहा है. विपक्ष का ये भी कहना है कि सरकार को सशस्त्र बलों में भर्ती में इस तरह के बदलाव की घोषणा करने से पहले अन्य नेताओं से विचार-विमर्श करना चाहिए था. इस बीच, कुछ राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में इस योजना के विरोध में सबसे हिंसक प्रदर्शन हुए. इन विरोध- प्रदर्शनों के बीच केंद्र ने कई रियायतों का ऐलान किया है.


प्रधानमंत्री मोदी पर करें विश्वास


बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि मैं अपने युवा मित्रों से कहना चाहता हूं कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) पर विश्वास करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने देश (Nation) की सेवा की है आने वाले दिनों में अग्निपथ (Agnipath) से निकलने वाले अग्निवीर (Agniveer) दुनिया के सामने खुद को स्थापित करके हमेशा देश की रक्षा के लिए जाने जाएंगे. नड्डा ने कहा कि अग्निपथ एक क्रांतिकारी योजना है. भारतीय सेना (Indian Army) को विश्व स्तर (Global Level) पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है. हमें इसे समझना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे से पता है कि उन्हें बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: JP Nadda On Agnipath Yojana: 'अग्निपथ' विवाद पर जेपी नड्डा की युवाओं को नसीहत, कहा- प्रदर्शन छोड़ पीएम मोदी पर करें भरोसा


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: वायुसेना में अग्निवीरों को मिलेंगी ये 10 बड़ी सुविधाएं, चार साल से पहले नहीं छोड़ सकते नौकरी