चंडीगढ़: मोहाली में आईपीएल 2021 का एक भी मैच न कराए जाने को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई है. इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कहा कि अगर रोजाना 9000 कोरोना केस वाले मुंबई में बीसीसीआई मैच का आयोजन कर सकती है तो मोहाली में मैच कराने में क्या दिक्कत है.


कहां-कहां होंगे मैच?


बता दें कि आईपीएल का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा. इसमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में किया जाएगा. कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी. कोविड-19 के कारण पिछले साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करना पड़ा था और इस तरह से अब 2019 के बाद इस टूर्नामेंट की भारत में वापसी होगी. मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद उसे एक मेजबान स्थल के रूप में चुना गया है. टूर्नामेंट कम से कम शुरुआती चरण में खाली स्टेडियमों में खेला जाएगा.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल


पहला मैच चेन्नई में 9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी. लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे. ’’ आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार छह मई तक पहले चार सप्ताह में 33 मैच खेले जाएंगे लेकिन बंगाल में आठ चरण के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस दौरान कोलकाता में एक भी मैच नहीं खेला जाएगा.


एंटीलिया मामले की जांच NIA को ट्रांसफर करने पर भड़के उद्धव, कहा- खुलासा करने तक नहीं रुकेंगे