चंडीगढ़: बाबा राम रहीम पर रेप केस में फैसले से पहले हरियाणा के पंचकुला में उनके लाखों समर्थक जुट गए हैं. समर्थक पूरे शहर में डेरा डाले हुए हैं. इससे आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर आम लोगों की सुरक्षा की दुहाई देते हुए एक जनहित याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में लगाई गई थी. इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है.
रेप केस में राम रहीम पर फैसला कल, पंचकूला में जमा हुए लाखों समर्थक, स्कूल-कॉलेज बंद
बता दें कि रेप केस पर फैसले से पहले पूरे हरियाणा और पंजाब के डेरा समर्थक पंचकूला में जमा हो रहे हैं. सिर्फ पंचकूला ही नहीं, बल्कि हरियाणा और पंजाब के कई और शहरों में भी डेरा के इन उग्र समर्थकों से निपटना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.हाईकोर्ट ने पूछा है, ‘’कैसे इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद लाखों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के समर्थक पंचकूला शहर के बीचों-बीच पहुंचने में कामयाब हो गए.’’ साथ ही हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा है, ‘’क्यों ना हरियाणा के डीजीपी को ही सस्पेंड कर दिया जाए.’’
रेप केस में फैसले से पहले बोले राम रहीम, ‘कोर्ट जरुर जाऊंगा, मेरे समर्थक शांति बनाए रखें’
हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना की टीमों को बुलाकर तैयार रखा जाए.
बता दें कि साल 2016 में जाट आरक्षण को नियंत्रित में हरियाणा सरकार नाकाम रही थी. इससे पूरा प्रदेश हिंसा में जल उठा था. अरबों रुपए की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई. इस हिंसा में 30 लोगों की जान भी चली गई थी.
फरीदकोट में पेट्रोल, डीजल जमा करने की खबर
पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के पेट्रोल, डीजल और धारदार हथियार जमा करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. हरियाणा के पानीपत में पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ियों से डंडे और दूसरे हथियार बरामद हो रहे हैं.
यही वजह है कि पंजाब और हरियाणा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पंजाब के लुधियाना समेत कई शहरों में बाहर से आने-जाने वाले रास्ते सील करने पड़े हैं. पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है.