Puneeth Rajkumar: कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार और कई हिट फिल्म देकर लोगों के दिलो पर राज करने वाले सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Superstar Puneet Rajkumar) का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. उन्होंने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया. अभिनेता के निधन के बाद जहां एक तरफ फैंस शोकाकुल होकर उनके अंतिम दर्शन के लिए बेताब हैं तो वहीं उनका परिवार अभिनेता के पार्थिव शरीर को कांतीरवा स्टेडियम में रख उनकी बेटी का अमेरिका से आने का इंतजार कर रहा है. 


इस बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ( Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने बताया कि अभिनेता की बेटी दिल्ली पहुंच गई है और आज शाम 7 बजे तक बेंगलुरु पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा के अनुसार, 'हम सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं करते हैं, इसलिए उनका अंतिम संस्कार कल बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में किया जाएगा.'


 






 


दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे थे पुनीत


बता दें कि पुनीत राजकुमार दिवंगत अभिनेता राजकुमार के बेटे थे और अपने पिता की तरह ही उनके परिवार ने पुनीत की आंखें भी दान की हैं. पुनीत की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह कांतिराव स्टेडियम में रखी गई है ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. बीती शाम से, पूरे राज्य से लोग यहां आ रहे हैं. अनेक फिल्मी हस्तियों और नेताओं ने पुनीत को श्रद्धांजलि अर्पित की. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों, तेलुगु अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, प्रख्यात कोरियाग्राफर प्रभु देवा समेत कई गणमान्य लोगों ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.


ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपना बच्चा खो दिया हो


एक बुजुर्ग महिला प्रशंसक ने सुबकते हुए कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपना बच्चा खो दिया हो.’’ एक युवा प्रशंसक ने कहा, ‘‘हमारे अप्पू (पुनीत को प्रशंसकों द्वारा प्रेम से इस नाम से पुकारा जाता था) भौतिक रूप से भले चले गए हों लेकिन अपने अभिनय के जरिए और अपने अच्छे एवं मित्रवत व्यवहार की वजह से उन्होंने जो छाप छोड़ी है, उससे वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे.’’ इस बीच राज्य सरकार ने घोषणा की है कि पुनीत की अंत्येष्टि कांतिराव स्टूडियो में डॉ. राजकुमार पुण्यभूमि में राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Aryan Khan Released: हाई सिक्योरिटी के बीच जेल से निकले आर्यन खान, देखिए सबसे पहली तस्वीरें 


In Pics: 15 साल छोटी लड़की को 7 साल डेटिंग करने के बाद सोनू निगम ने रचाई थी Inter Caste Marriage, सोने से लदी दुल्हनिया की ऐसी है एल्बम