Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये असंवैधानिक है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये किया गया है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को.''
उन्होंने आगे कहा, ''अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िए, उनका डटकर मुकाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए - यही लोकतंत्र होता है. मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के खिलाफ है.''
प्रियंका गांधी ने क्या कहा?प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गए हैं. तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ईडी, सीबीआई और आईटी का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिए गये हैं. अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है. ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है.
ईडी क्या मांग करेगी?वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को शुक्रवार (22 मार्च, 2024) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.
ये भी पढ़ें- 338 करोड़ की मनी ट्रेल, सीक्रेट मीटिंग, साउथ कनेक्शन... जानें ईडी के निशाने पर कैसे आए अरविंद केजरीवाल?