मुंबई: ट्विटर इंडिया ने देश में महिला नेताओं की राजनीतिक यात्रा, उनके संघर्ष और परिश्रम को दुनिया के सामने के लिए 'Her Political Journey' नाम के कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैपेंन में राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में काम रही महिलाओं से संवाद कर उनके संर्घष को जानने की कोशिश की जाती है.
ट्विटर इंडिया का इस बार 'Her Political Journey' कैंपेन मुंबई में हुआ और इसमें कई महिला नेताओं ने हिस्सा लिया. शिवसेना नेता और सोशल मीडिया का जाना पहचाना नाम प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने राजनीति में आने का मन बनाया. इसके साथ ही राजनीति में महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर भी उन्होंने बात की. एबीपी न्यूज़ नेटवर्क ग्रुप का मराठी चैनल एबीपी माझा भी इस कार्यक्रम में सहयोगी बना.
कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी राजनीतिक शुरुआत को लेकर कहा, ''मुंबईकर होने के नाते 26/11 ने मेरे जीवन पर बहुत बड़ा असर किया था. उसके बाद मुझे लगा कि मुंबईकर होने के नाते मुझे लगा कि जो प्रभावित लोग हैं उनके लिए काम करना चाहिए. जो पीड़ित थे उन्हें सहायता दी और बाद में स्कूल शुरू किया. इसके बाद धीरे धीरे राजनीति की तरफ रुचि गई. मैंने युवा कांग्रेस से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत हुआ.''
उन्होंने बताया कि शुरुआत में माता-पिता की ओर से तो कुछ नहीं कहा गया कि लेकिन पति ने कुछ सवाल जरूर पूछे और चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, ''राजनीति की शुरुआत में मेरे माता-पिता सहमत थे लेकिन मेरे पति का कहना था कि अपना अच्छा खासा करियर छोड़ कर राजनीति में क्यों जा रही हो. लेकिम मैंने सोच लिया था कि अगर हम जैसे लोग राजनीति में नहीं जाएंगे तो राजनीति की छवि कैसे सुधरेगी. शुरुआत जिले से हुई, फिर विधानसभा में काम किया. शुरुआत के दिनों से ही ट्विटर पर एक्टिव थी तो आगे की यात्रा सबको पता ही है.''
वर्कप्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव और उसके राजनीति में प्रभाव को लेकर भी प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''हमारा लोकतंत्र परिपक्व हो रहा है, लोगों में समझ बढ़ रही है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि महिलाएं जिस बदलाव की अपेक्षा राजनीति में कर रही हैं वो भी जल्दी ही आएगा क्योंकि इसकी शुरुआत हो चुकी है. महिलाओं के मुद्दों को लेकर अब जागरुकता है और मैं इसे लेकर बहुत सकारात्मक हूं. महिलाओं के लिए राजनीति में जगह है लेकिन अगर नहीं है तो हमें लड़ झगड़ कर जगह बनानी होगी. सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी है.''
यहां देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो...