न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के इतर सोमवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान मार्क्वेज और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की. ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में भारतीय समुदाय के 50,000 लोगों के जनसमूह को संबोधित करने के बाद मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र में भाग लेने के लिए रविवार रात को न्यूयॉर्क पहुंचे.


संयुक्त राष्ट्र सत्र के इतर मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, कोलंबिया के राष्ट्रपति मार्क्वेज, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट से बातचीत की. तमीम के साथ बैठक में दोनों नेताओं ने भारत और कतर के बीच संबंधों की समीक्षा की. कतर के अमीर ने योग को वैश्विक स्तर पर और लोकप्रिय बनाने में मोदी के प्रयासों का भी उल्लेख किया.



आज ट्रंप के साथ होगी द्विपक्षीय मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम 'हाउडी मोदी में शिरकत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय समयानुसार रात 9 से 11 बजे के बीच पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है. इसके साथ ही पीएम मोदी यूएन महाचसचिव एंटोनियो गुतेरस द्वारा आयोजित भोज में शरीक होंगे.


‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे पीएम

इसके अलावा पीएम मोदी नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में 50 किलोवाट के ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन करेंगे. भारत ने सोलर पैनल और ग्रीन रूफ प्रोजेक्ट के लिए 10 लाख डॉलर का उपहार दिया है, जिसके तहत यूएन मुख्यालय की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 'इकोनॉमिक एडं सोशल काउंसिल (ईसीओएसओसी) चैंबर में एक विशेष कार्यक्रम 'लीडरशिप मैटर्स: रेलीवेंस ऑफ गांधी इन कंटेम्प्रेरी वर्ल्ड की मेजबानी करेंगे. यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.