पीएम मोदी बोले- 16 जनवरी से शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण

देश में 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी गई है वो दुनिया के मुकाबले सस्ती है. दोनों वैक्सीन का निर्माण भारत में ही हुआ है और ये हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से बातचीत करके वैक्सीनेशन की प्राथमिकता तय की गई है. 16 जनवरी से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण शुरू होगा.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Jan 2021 05:53 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ आज बड़ी बैठक करने वाले हैं. ये बैठक काफी अहम है क्योंकि आज की बैठक में पीएम...More

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के 50 देशों में तीन-चार सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, लेकिन अब भी करीब-करीब 2.5 करोड़ वैक्सीन हो पाई है. अब भारत में हमे अगले कुछ महीनों में लगभग 30 करोड़ आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है.