PM Modi in Denmark: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. जर्मनी के बाद अब दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं थीं. पीएम मोदी यहां भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 


डेनमार्क के पीएम से हुई बातचीत
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद पीएम मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. जहां उनकी डेनमार्क के पीएम के साथ मुलाकात हुई. दोनों एक साथ टहलते नजर आए, बताया गया है कि इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों की तरफ से संयुक्त बयान भी जारी किया जा सकता है. इसके अलावा पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे. 


पीएम मोदी ने जर्मनी यात्रा को लेकर किया ट्वीट
इससे पहले पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ मुलाकात की. इसके बाद संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. अपनी जर्मनी यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मेरी जर्मनी यात्रा बेहद सफल रही है. चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यापक स्तर पर बातचीत हुई और साथ ही अंतर-सरकारी विचारविमर्श भी हुआ. मुझे व्यापार जगत के प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करने का एक शानदार अवसर मिला. मैं जर्मन सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.’’


बता दें कि डेनमार्क में मोदी अपने समकक्ष मेटे फ्रेडरिकसेन से मुलाकात करने के अलावा डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.


ये भी पढ़ें-


 Jodhpur Communal Clash: 'हाथ में लाठी-डंडे, बच्चों के साथ मारपीट, ये हाल रहा तो हिंदुस्तान में गृह युद्ध हो जाएगा', जोधपुर हिंसा के पीड़ितों ने बताया आंखों देखा हाल


Jodhpur Communal Clash: जालोरी गेट के बाद ईद पर जोधपुर के कबूतर चौक पर भिड़े दो समुदाय, दुकानों में लूटपाट, बच्ची को पीटा