नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घर पर दीये जलाए. पीएम मोदी इस दौरान कुर्ता-धोती पहने हुए नज़र आये. उन्होंने इस दौरान की चार तस्वीरें अपने ट्विटर के ज़रिए साझा भी कीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति समेत देश के लाखों लोग ने दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाईं.
पीएम ने ट्विटर पर लिखा शुभं करोति कल्याणारोग्यं धनसंपदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों पर पीएम मोदी ने श्लोक लिखा. पीएम ने ट्वीट में शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा, शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते लिखा. कुछ ही देर में लाखों लोगों ने इन फ़ोटो को लाइक किया और हज़ारों लोगों ने इसे रिट्वीट किया.
जानिए क्या होता है इस श्लोक का मतलब
दीपक आप शुभ करने वाले हों ,हमारा कल्याण करें. आरोग्य प्रदान करके धन-संपदा दें. शत्रुओं की बुद्धि का नाश करें. मैं आपकी ज्योति को नमन करते हुए आपकी स्तुति करता हूं. हे दीप-ज्योति, आप परम ब्रह्म स्वरुप हैं. हे दीप आपकी ज्योति जन का पालन करने वाली है. हे दीप आप मेरे पापों का हरण करें. हे दीप मैं आपको और आपकी पवित्र ज्योति को नमन करते हुए, आपकी स्तुति करता हूं.
राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने भी जलाए दीये
इस दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दीये और मोमबत्ती जलाई. वह अपने पूरे परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर मोमबत्ती लेकर खड़े हुए दिखाई दिए. वहीं देश के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू भी अपने परिवार के साथ दीये जलाए. इसके अलावा देश के तमाम नेता, अभिनेता, खिलाड़ियों और लाखों लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर दीये जलाए.