PM Narendra Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, कश्मीर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन या अर्थव्यवस्था पर बोल सकते हैं. कल रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देश ने इतिहास रचा है. जानिए मार्च 2020 से लेकर अबतक पीएम मोदी ने कितनी बार देश को संबोधित किया है.


19 मार्च 2020- कोरोना काल में पीएम मोदी का पहला संबोधन


देश में जानलेवा कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को दर्ज किया गया था. इसके बाद दिन पर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही. मार्च आते आते देश में कोरोना के करीब साढ़े 300 मामले दर्ज किए जा चुके थे. इसके बाद कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 19 मार्च को देश के नाम संबोधन किया और 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की.


जानिए इसके बाद पीएम मोदी ने कब-कब देश को संबोधित किया और क्या कहा.


2020 में 7 बार किया देश को संबोधित-



  • 19 मार्च 2020- जनता कर्फ्यू की अपील

  • 24 मार्च 2020- 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान

  • 3 अप्रैल 2020- घर की सभी लाइट बंद करके दिया जलाने की अपील

  • 14 अप्रैल 2020- लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया

  • 12 मई 2020- 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान

  • 30 जून 2020- मुफ्त राशन की योजना का नवंबर तक विस्तार

  • 20 अक्टूबर 2020- ‘जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं’ का मंत्र दिया.


2021 में आज तीसरी बार संबोधन



  • 20 अप्रैल 2021- दूसरी लहर को लेकर आगाह किया और देशव्यापी लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया.

  • 7 जून 2021- पूरे देश को फ्री वैक्सीन देने का एलान

  • 22 अक्टूबर 2021- आज फिर देश के नाम संबोधन


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानिए कहां है देश में सबसे महंगा तेल


Maharashtra Unlock: महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क में वॉटर राइड की अभी इजाजत नहीं