Corona Vaccination: कोरोना वायरस को मात देने के चलाए जा रहे देशव्यापी टीकाकरण अभियान ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. देशभर में गुरुवार को टीकाकरण अभियान के तहत 100 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं देश की इस उपलब्धि में इंडिगो एयरलाइन ने बड़ी भूमिका निभाई है.


4,505 उड़ानों के माध्यम से 1,727 टन कोरोना वैक्सीन का ट्रांसपोर्ट


दरअसल, इंडिगो ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एयरलाइन ने नौ महीनों में कोरोना वैक्सीन की कुल 67.90 करोड़ खुराक को ट्रांसपोर्ट करने में बड़ी भूमिका निभाई है. इंडिगो ने दावा करते हुए बताया कि एयरलाइन ने 4,505 उड़ानों के माध्यम से 1,727 टन कोरोना वैक्सीन का ट्रांसपोर्ट किया है. एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि इंडिगो ने सभी आवश्यक एहतियाती उपायों का पालन करते हुए इन उड़ानों का संचालन किया.


इंडिगो ने ट्रांसपोर्ट की 67.90 करोड़ कोरोना वैक्सीन


इंडिगो के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बौल्टर ने कहा कि 'हम देश भर में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक लगाए जाने के लिए भारत सरकार को बधाई देना चाहते हैं. हम पिछले नौ महीनों में 67.90 करोड़ वैक्सीन की डोज को सुरक्षित तरीके से ट्रांसपोर्ट करने के लिए और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में योगदान करने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं.'


कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना सम्मान की बातः विलियम बौल्टर


विलियम बौल्टर का कहना है कि 'देश में कोविड के टीकों का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना एक सम्मान की बात है, जो हर महीने देश भर में लगभग 190 टन वैक्सीन कार्गो ले जाता है. हम राष्ट्र का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और टीकों का ट्रांसपोर्ट तब तक करते रहेंगे, जब तक कि देश पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता.'


फिलहाल भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिस देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई हैं. भारत में टीकाकरण अभियान शुरू होने के सिर्फ 9 महीने के अंदर ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास मौके पर टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया.


इसे भी पढ़ेंः
Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक के इस बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा


Xplained: देश ने छुआ रिकॉर्ड 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, जानिए कितने लोगों को लगी अब तक पहली और दूसरी डोज