PM Modi Address Nation Live: देश में 21 जून से सभी को लगेगा मुफ्त टीका, 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक मिलेगा मुफ्त राशन- पीएम मोदी

कोरोना की सुस्त पड़ी रफ्तार और दिल्ली-मुंबई समेत देश के विभिन्न भागों में अनलॉक की दिशा में बढ़ते कदम के बीच पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को केन्द्र सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, 18-45 साल के लोगों के लिए भी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीवाली तक बढ़ा दिया गया है. पल-पल अपडेट्स के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Jun 2021 05:57 PM

बैकग्राउंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम पांच राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उनका संबोधन ऐसे वक्त पर होने जा रहा है जब कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर के मई में पीक...More

मनीष सिसोदिया ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का हम आभार व्यक्त करते हैं

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की तरफ से किए गए मुफ्त वैक्सीन की घोषणा के बाद कहा कि हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी, लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन ख़रीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी.