गाजियाबादः गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के एक पुजारी ने बड़ा विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के धर्म के कारण उन पर निशाना साधा है. मंदिर के पुजारी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘‘जिहादी’’ करार दिया.


मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता
बता दें कि, डासना देवी मंदिर परिसर में ही कथित तौर पर पानी पीने के कारण एक मुसलमान लड़के को पीटा गया था. मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अलीगढ़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में शीर्ष पद पर काबिज कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता और कलाम एक जिहादी थे.’’


नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत कलाम पर ‘‘डीआरडीओ प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को परमाणु बम’’ का फार्मूला बताने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ‘‘कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक प्रकोष्ठ बना रखा था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था.’’


मुसलमान लड़के को पीटा
इसी मंदिर में कथित तौर पर पानी पीने के विवाद में मुसलमान लड़के को पीटे जाने को लेकर श्रृंगी नंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि यादव लड़के से उसका नाम पूछता है और लड़का अपना नाम आसिफ बताता है, जिसके बाद यादव उसकी निर्दयता से पिटाई करता दिख रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
West Bengal ABP Opinion Poll: क्या पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमत बढ़ने से BJP को नुकसान होगा?


West Bengal ABP-CNX Opinion Poll: क्या अब्बास सिद्दिकी का ISF बिगाड़ेगा ममता का गणित या BJP के मंसूबे पर फेरेगा पानी?