नई दिल्ली:  संसद भवन के साथ ही देश की सभी विधानसभाओं में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में मतदान को लेकर पूरी तैयारी देखी जा रही है. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार आमने-सामने हैं लेकिन आंकड़ों में कोविंद का पलड़ा भारी दिख रहा है. यहां जानें पल-पल अपडेट.

LIVE UPDATES: 



  • राष्ट्रपति चुनाव में डालने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा- ''हम नहीं झुकेंगे और खुशी से जेल जाना कबूल करेंगे.'' ममता ने आगे कहा, ''ये नाइंसाफी के खिलाफ वोट है. देश के लिए हम सब से प्रार्थना करते हैं कि बीजेपी को समर्थन नहीं करें और लोगों के साथ खड़े हों.''

  • राष्ट्रपति चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी में फूट पड़ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया है, जबकि अखिलेश यादव गुट ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया है.




  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल दिया है. यूपीए ने  मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है.

  • पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी से अलग एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट डाल सकते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी में भी इस वोट को लेकर फूट की खबरें आ रही हैं.

  • उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवसेना का बड़ा बयान आया है, शिवसेना के नेता संजय राउत ने यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी पर सवाल उठाया है, संजय राउत ने पूछा है कि क्या आप गोपाल कृष्ण गांधी को वोट करेंगे, जिन्होंने मुंबई में 1993 में हुए धमाके के दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था.




  • महाराष्ट्र में बीजेपी को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा का दावा है कि विपक्ष के 25 विधायक एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट डालने वाले हैं.

  • गुजरात से बीजेपी विधायक नलिन कोटडिया ने कहा है कि वह एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट नहीं देंगे. उन्होंनेबीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने राज्य में 14 पाटिदार की हत्या कराई है इसलिए वह बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.

  • गुजरात में पाटिदार बीजेपी के पारंपरिक वोट माने जाते थे, लेकिन आरक्षण आंदोलन के बाद पटेल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. गुजरात में पटेल करीब 14 फीसदी है. ऐसे में अगर बीजेपी पटेलों को मनाने में कामयाब नहीं हो पाती तो रामनाथ कोविंद के जरिए कोली समाज को अपने खेमे में करने की तैयारी है. 




  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “इस बार दोनों तरफ से एनडीए और यूपीए ने राष्ट्रपति पद के लिए दलित को मैदान में उतारा है, ये पहला मौका है जब दोनों तरफ से दलित उम्मीदवार हैं. चुनाव में हार जीत होती है. खुशी की बात है कि दोनों में से कोई जीते. दलित वर्ग का आदमी देश का राष्ट्रपति बनेगा. ये हमारी पार्टी और मूमेंट के लिए बहुत अच्छी बात है.”

  • संसद में अपना-अपना वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं सासंद


 



  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राषट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वोट डाल दिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधानसभा में वोट डाला है. योगी ने सांसद के तौर पर अपना वोट किया है. वह गोरखपुर से बीजेपी के सांसद है. योगी आज के बाद कभी भी सांसद पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 

  • संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि जीएसटी के साथ मॉनसून सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा रहेगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘’हम 15 अगस्त को आजादी की 70 साल की यात्रा पूरी कर रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होंगे. इसी सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुने जाएंगे.’’

  • पीएम ने जीएसटी को सफल बताते हुए कहा, ‘’जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू पर तौलकर फैसला करती हैं, तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, वह जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है.’’ मोदी ने GST का मतलब बताते हुए कहा, ‘’Going Stronger Together, एक साथ काम करने का दूसरा नाम है.’’

  • पीएम मोदी ने किसानों को नमन करते हुए कहा, ‘’सत्र के शुरुआत में देश के उन किसानों को नमन करते हैं, तो इस मौसम में कठोर मेहनत कर देश की खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं.’’ पीएम ने कहा कि देशवासियों का इस मॉनसून सत्र पर विशेष ध्यान रहेगा.’’




  •  प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंच चुके हैं

  • 55 सांसद दिल्ली में वोट नहीं करेंगे, जबकि 5 विधायक दिल्ली के संसद भवन में वोट डालेंगे

  • संसद भवन के कमरे नंबर 16 पोलिंग रुम बनाया गया

  • कोविंद के पास करीब 62 फीसदी वोट दिख रहे हैं,  हैं, मीरा कुमार के पास 27 फीसदी वोट दिख रहा है.

  • मैदान में दो उम्मीदवार हैं. एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद और यूपीए की तरफ से उम्मीदवार हैं मीरा कुमार