नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ला गणेशन को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. गणेशन भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता रह चुके हैं. वह इससे पहले राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के अंदर कई अलग-अलग पदों पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम किया.


नजमा हेपतुल्ला की इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्ति के बाद मणिपुर के राज्यपाल का पद रिक्त हो गया था. राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि गणेशन ‘‘मणिपुर के राज्यपाल के कार्यालय का पदभार ग्रहण करने की तारीख से राज्य के नए राज्यपाल’’ होंगे.


नजमा हेपतुल्ला 10 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गई थीं और इसी दिन मणिपुर के राज्यपाल का प्रभार सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को सौंपा गया था. बता दें कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के पहले भी कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे. उस दौरान भी राज्यपालों की नियुक्ति की गई थी.


तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई


तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एल. गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर रविवार को बधाई दी.


पुरोहित ने कहा कि उन्हें गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बारे में जानकर खुशी हुई. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘मैं एल. गणेशन को बधाई देता हूं और मणिपुर के लोगों की सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं मणिपुर में उनके शांतिपूर्ण और सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.’’


इस बीच, द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने एक ट्वीट करके गणेशन को एक बड़े भाई के रूप में संबोधित किया और अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के साथ भाजपा नेता के स्नेहपूर्ण संबंधों को याद किया.


स्टालिन ने ट्वीट में कहा, ‘‘बड़े भाई एल. गणेशन को बधाई... जिनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.’’



Kalyan Singh News: पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने अपने नाम को सार्थक किया


Income Tax: नए ई-फाइलिंग पोर्टल की गड़बड़ियों का अभी तक समाधान नहीं, वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ को किया तलब