कल मनाया जाएगा क्रिसमस, राष्ट्रपति ने पूर्व संध्या पर लोगों को दी बधाई
एजेंसी | 24 Dec 2016 09:09 PM (IST)
नयी दिल्ली : कल पूरे देश में हर्षोल्लास से क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ईसा मसीह की शिक्षा से हर किसी को प्रेरित होकर मानवता के कल्याण में योगदान करना चाहिए. अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘ क्रिसमस के आनंददायी मौके पर मैं भारत और विदेश में बसे भारतीयों को क्रिसमस की बधाई देता हूं.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘ क्रिसमस की खुशी हमारे दिलों में प्यार और जुनून के साथ रचे बसे.’