नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरानी दिल्ली की 150 साल पुरानी ‘हवेली’ का दौरा कर सकते हैं. यह आयोजन देश में विरासत संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेश देगा.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल पुरानी दिल्ली की प्रतिष्ठित ‘हवेली धर्मपुरा’ के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को ‘निमंत्रण’ भेजा है जिन्होंने यहां के दौरे में ‘रुचि दिखाई’ है.

पुरानी दिल्ली की संकरी गलियों में से एक गली गुलियान में स्थित तीन मंजिला यह हवेली ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बेहद करीब है. छह सालों के कठिन परिश्रम के बाद जनवरी 2016 में इसकी मरम्मत हो सकी. यह अब एक विरासत होटल है.

गोयल ने कहा है, ‘‘अगर राष्ट्रपति यहां आते हैं तो इससे न सिर्फ दिल्ली में बल्कि पूरे देश में हमारी वास्तुशिल्पीय विरासत के संरक्षण को लेकर संदेश जायेगा.’’