President Draupadi Murmu Gwalior Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार (13 जुलाई) को ग्वालियर में रहेंगी. इस दौरान वो पहले जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने पहुंचेंगी. उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. अलग-अलग तरह के व्यंजन, सांस्कृतिक नृत्य समेत तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए जय विलास महल तैयारियों में जुट गया है. 


अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू आईआईटीएम (IIITM) कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित आवास जय विलास पैलेस में दोपहर का भोजन करेंगी और फिर जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय जाएंगी. 


राष्ट्रपति के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया खुद पूरे कार्यक्रम की तैयारी में जुटी हुई हैं. सिंधिया परिवार के साथ दोपहर का भोजन काफी खास माना जा रहा है. इसलिए व्यंजनों की लिस्ट तैयार की जा रही है. 


इन बातों को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे व्यंजन 


एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक, व्यंजन बनाने वालों को खास आदेश है कि किसी भी व्यंजन में अदरक, लहसन, प्याज, काला नमक और चाट मसाला नहीं डाला जाएगा. यह ध्यान में रखते हुए की राष्ट्रपति सिर्फ सात्विक भोजन खाती हैं. हर व्यंजन को ध्यान से बनाया जा रहा है. खाने की विशेष बात यह है की इसमें महाराष्ट्र, ओडिशा और नेपाल के कई विशेष व्यंजन हैं. 


6 राष्ट्रपतियों का स्वागत कर चुका है सिंधिया परिवार 


इससे पहले भारत के छह राष्ट्रपतियों का स्वागत कर चुका है. जिसमें डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ज्ञानी जैल सिंह, शंकरदयाल शर्मा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा देवी पाटिल का स्वागत सिंधिया परिवार जयविलास पैलेस में किया जा चुका है. जय विलास पैलेस का निर्माण 1874 में ब्रिटिश राज में ग्वालियर के महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने कराया था. 


ये भी पढ़ें: 


Asaduddin Owaisi On Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी बोले, 'यह लव जिहाद...'