Supertech Twin Towers Demolition: नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 ए सुपरटेक के ट्विन टावरों (Supertech Twin Towers) को गिराए जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के मुताबिक, कल ये टावर गिराए जाने हैं. इनके ध्वस्तीकरण (Demolition) के बाद स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी इमरजेंसी (Health Emergency) सेवा के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की तरफ से तीन अस्पताल चिन्हित किए गए हैं, इनमें जेपी अस्पताल (Jaypee Hospital), यथार्थ अस्पताल (Yatharth Hospital) और फेलिक्स हॉस्पिटल (Felix Hospital) शामिल हैं. एबीपी न्यूज (ABP News) की टीम ने फेलिक्स हॉस्पिटल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया. तैयारियों को लेकर अस्पताल की डायरेक्टर और इमरजेंस वार्ड प्रमुख ने एबीपी न्यूज के साथ जानकारी साझा की है.


फेलिक्स अस्पताल की निदेशक डॉक्टर रश्मि ने कहा, ''अस्पताल के सभी कमरे तैयार हैं, 50 बेड रेडी हैं, जिनमें ऑक्सीजन लगाई जा रही है. पूरा फ्लोर डिमोलिशन डिजास्टर के लिए रेडी है. किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए अलर्ट रहेंगे. 23 बेड एक फ्लोर पर, 20 दूसरे फ्लोर पर और इमरजेंसी वार्ड में चार बेड हैं.''


जरूरी हुआ तो मुफ्त में भी इलाज दिया जाएगा- डॉ. रश्मि


डॉक्टर रश्मि ने आगे जानकारी दी, ''किसी को सांस लेने में तकलीफ हो तो नेबुलाइजेशन थेरेपी दी जाएगी, ऑक्सीजन या अस्थमा का अटैक आता है तो भी हम तैयार है. अलग-अलग विभाग के 15 डॉक्टर काम कर रहे हैं. 30 नर्सिंग स्टाफ को अलग से तैयार रखा गया हैं. तीन एंबुलेंस अस्पताल में और दो साइट पर रहेंगी.'' डॉ. रश्मि ने कहा कि उनका अस्पताल समाज सेवा लिए तैयार है, अगर जरूरी हुआ तो मुफ्त में भी इलाज दिया जाएगा.


फेलिक्स अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के प्रमुख ने यह कहा


फेलिक्स अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के प्रमुख डॉक्टर सलिल ने कहा, ''इमरजेंसी वार्ड की क्षमता डबल कर दी गई है. सीनियर डॉक्टर, आईसीयू, रेडियोलॉजी और ब्लड बैंक, सबको हाई अलर्ट पर रखा गया है. कोड येलो होता है तो सब तैयार हैं. दवाइयां और फर्स्ट एड सब तैयार है. आईसीयू के 5 क्रिटिकल बेड भी तैयार हैं.''


ये भी पढ़ें


Explained: जब दिग्गज कंपनी Supertech के खिलाफ आम लोगों ने छेड़ी जंग, 11 साल बाद जमींदोज़ हो रहा ट्विन टावर


RSS की 'कठपुतली' बताए जाने पर CM बोम्मई ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बात