IITian Baba at Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों IIT वाले बाबा चर्चा में हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो देश और दुनिया के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी, जिसे सुनकर विपक्ष के नेता भी हैरान रह गए.
एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में आईआईटीयन बाबा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बाबा ने कहा कि वो देश के राष्ट्रपति बनेंगे. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड वॉर को लेकर कहा कि इस साल यानी 2025 के आखिर में वर्ल्ड वॉर होगा. उन्होंने आगे कहा, वैसे तो काफी हद तक तो शुरू हो ही गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध इसकी शुरुआत है.
दिल्ली चुनाव पर बाबा ने क्या की भविष्यवाणी?
बाबा ने दिल्ली में अगर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा में नूपुर शर्मा को चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट घोषित कर दे तो वो पार्टी को जिता देंगे. उनसे जब पूछा गया कि वो ऐसा कैसे करेंगे तो उन्होंने कहा कि वो मेरी गारंटी है, मैं कैसे भी जिताऊं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने ही कंगना रनौत को चुनाव जितवाया था. उस समय मैं मंडी वाले इलाके में पैदल घूम रहा था.
अयोध्या में BJP की हार पर क्या बोले IITian बाबा?
जब बाबा से सवाल पूछा गया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में अयोध्या की सीट हारी थी तो आपने उस सीट पर अपनी ऊर्जा क्यों नहीं लगाई. इस पर उन्होंने कहा, महादेव ने नहीं बोला था. कहां पर ऊर्जा लगानी है, ये सब अपने माइंड से डिसाइड नहीं करता मैं. महादेव ने मुझे डायरेक्टली बोला है कि तुझे डरने की जरूरत नहीं है. सारी नॉलेज उसी मूमेंट में हैं और तेरे अंदर ही है. तू उस मूमेंट में जाना और जो जवाब देने हैं, वो तेरे अंदर से ही आ जाएंगे.
मैं राजा बनूंगा: आईआईटीयन बाबा
आईआईटी बाबा ने कहा कि मैं राजा बनूंगा, ये तो श्योर है. रूल का मतलब क्या होता है ना जो रूल बनाता है. हमारे यहां जो रूल हैं, वो सभी धर्म और अध्यात्म के आने चाहिए. रूल बनाने की बजाय जो विधान के रूल हैं, उनको दिखाना कि ऐसे होना चाहिए. मेरे को तो राजा बनना है. प्रधानमंत्री तो मंत्री होते हैं. राजा वाली पोस्ट कहां एग्जिस्ट करती है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि ये तो मैं भी सोच रहा हूं कि आज के सिस्टम में एग्जिस्टेंट की वैल्यू नहीं है. अब वो कहानी आगे कैसे जाएगी, ये तो महादेव ही डिसाइड करेंगे. बता दें कि आईआईटीयन बाबा का मूल नाम अभय सिंह है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है.