Weather Forecast: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है. जनवरी की ठंड में चमचमाती धूप ने लोगों को राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से धूप की गर्माहट ने सर्द हवाओं और गलन को कम कर दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में घने कोहरे ने लोगों को परेशानी में डाला हुआ है. इसके बावजूद धूप के चलते ठंड से लोगो को राहत मिल रही है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार (22 जनवरी) को कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. विभाग ने ये भी कहा है कि बारिश के बावजूद तापमान सामान्य रहने की संभावना है.

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश 

दिल्ली में बुधवार (22 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद सर्दी का असर फिर से तेज हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में कोहरा और बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलाव के संकेत मिले हैं. सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद और नोएडा जैसे इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं कई इलाकों में घना कोहरा छाने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 23 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश की संभावना

बिहार के अलग-अलग जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. बेगूसराय, हाजीपुर, दरभंगा और सासाराम जैसे इलाकों में बारिश की संभावना है. पछुआ हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है. तेज हवा चलने से कई इलाकों में गलन महसूस की जा सकती है.

राजस्थान और पंजाब-हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम? 

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद 22 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर जैसे इलाकों में हल्की बारिश और कोहरा छाने की संभावना है. वहीं पंजाब और हरियाणा में बीते दो दिनों की धूप के बाद आज हल्की बारिश का अनुमान है. इन राज्यों में घने कोहरे की वजह से  यातायात प्रभावित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-बिहार में होगी बारिश, दिल्ली-NCR को मिलेगी ठंड से राहत, 72 घंटे तक कश्मीर में पड़ेगी बर्फ